Delhi Minister Saurabh Bhardwaj AAP Leader Attack On LG BJP Praveen shankar kapoor Reacted Ann
Saurabh Bhardwaj News: कानून-व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भी कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते हुए एलजी पर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल पर उनके अधीन आने वाले कानून-व्यवस्था पर ध्यान न देने का आरोप लगाया.
इसके साथ ही भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के अधीनस्थ विभाग पीडब्लूडी और एमसीडी के कार्यों में हस्तक्षेप कर क्रेडिट लेने के लिए दौरा कर फोटो खिंचवाने का गंभीर आरोप भी लगाया. जिस पर अब दिल्ली बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी ने सौरभ भारद्वाज पर किया पलटवार
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भारद्वाज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”दिल्ली के विकास और जनसुविधाओं के रखरखाव में विफल आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज अब दिल्ली वालों को कानून व्यवस्था पर गुमराह कर अपनी सरकार की एंटी इनकम्बेंसी से बचना चाह रहे हैं, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाएंगे.”
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, ”सौरभ भारद्वाज और सरकार के कई दूसरे मंत्री कभी-कभी होने वाली कानून व्यवस्था की घटनाओं पर बढ़ा चढ़ा कर बोलते हैं और व्यापारियों एवं दिल्ली वालों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.”
दिल्ली पुलिस का क्राइम डिटेक्शन रिकॉर्ड अच्छा- BJP
बीजेपी नेता कपूर ने ये भी कहा, ”इसमें कोई शक नहीं है कि BJP दिल्ली में कभी कभार होने वाली क्राइम की घटनाओं पर भी पूरी तरह से रोक चाहती है, लेकिन इस बात को ध्यान रखना होगा की दिल्ली पुलिस का क्राइम डिटेक्शन रिकार्ड बहुत अच्छा रहा है.”
उन्होंने कहा, ”दिल्ली पुलिस सामान्य तौर पर किसी भी व्यापारी या सामान्य नागरिक के साथ होने वाली आपराधिक घटना को दो से चार दिन में हल कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेती है. भारद्वाज और अन्य आप नेता बदहाल नागरिक सुविधाओं की स्थिति सुधारने पर ध्यान दें”
ये भी पढ़ें:
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे AAP सरकार के मंत्री, विधायक-अधिकारी भी होंगे साथ, CM आतिशी ने बताई वजह