Fashion

Delhi minister Pankaj Singh visited rao tula ram memorial hospital with MP Kamaljeet Sehrawat ANN


Delhi News: दिल्ली सरकार के मंत्री एक्शन मोड में हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद दौरे कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत (Kamaljeet Sehrawat) के साथ राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की दुर्दशा पर स्वास्थ्य मंत्री भड़क गए. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की कमी है. ब्लड बैंक, वेंटिलेटर और एंबुलेंस भी नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने वादा किया कि तीन महीने में राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल का स्वरूप बदल जाएगा. सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति पर भी चिंता जताई. स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया कि किराया के लिए स्थानीय विधायक ने मोहल्ला क्लीनिक का नाम दिया है. कई मोहल्ला क्लीनिक में ना डॉक्टर हैं और ना कंपाउंडर हैं. उन्होंने जांच कराने का आदेश दिया. कहा कि दिल्ली की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया गया. पंकज सिंह ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना

स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब स्थिति में सुधार होगा. अस्पताल सुविधाओं के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के वादे अनुसार दिल्ली में काम होगा. तीन महीने बाद राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल बदला हुआ नजर आएगा. वहीं, बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने भी राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई.

हमारी सीएम का दरवाजा खुला है- बीजेपी सांसद

उन्होंने कहा कि 20 लाख की जनता को सेवा देने वाला अस्पताल की हालत बदतर है. सांसद ने कहा, “बिल्डिंग 2020 में हैंडओवर होनी थी. अब 2025 आ गया है. अब तक बिल्डिंग तैयार नहीं हुई है.” उन्होंने कहा कि बिल्डिंग को जल्द तैयार किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के सीएम रेखा गुप्ता को लिखे पत्र पर कमलजीत सहरावत ने कहा, “हमने पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना को पास किया है. अगली कैबिनेट मीटिंग में और भी बड़े फैसले लिए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के लिए हमारी सीएम रेखा गुप्ता का दरवाजा खुला है.”

ये भी पढ़ें-बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया प्रोटेम स्पीकर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *