Delhi minister atishi inspected repair work at chandrawal water treatment plant
Delhi News: राजधानी दिल्ली में पहले जल संकट (Water Crisis) के कारण हाहाकार मचा हुआ था. हरियाणा से पानी की मांग को लेकर मंत्री आतिशी (Atishi) अनशन तक पर बैठ गईं. वहीं, अब दिल्ली में मानसून की दस्तक के साथ हुई भारी बारिश से जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई है. बारिश के कारण अब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग हाउस में पानी भरने की खबर है जिससे मोटर खराब हो गए हैं. मंत्री आतिशी ने ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा कर मरम्मत के काम का निरीक्षण किया.
आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”अप्रत्याशित बारिश के कारण, चन्द्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग हाउस में पानी भरने से मोटरों को नुक़सान पहुंचा. इस कारण सेंट्रल दिल्ली के कई हिस्सों में सप्लाई बाधित हुई. जलबोर्ड ने इस समस्या को दूर करने के लिए तेज़ी से काम किया है और प्लांट लगभग 80% ठीक हो चुका है, और जल्द सप्लाई सामान्य हो जाएगी.”
अप्रत्याशित बारिश के कारण, चन्द्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग हाउस में पानी भरने से मोटरों को नुक़सान पहुँचा।
इस कारण सेंट्रल दिल्ली के कई हिस्सों में सप्लाई बाधित हुई। जलबोर्ड ने इस समस्या को दूर करने के लिए तेज़ी से काम किया है और प्लांट लगभग 80% ठीक हो चुका है, और… pic.twitter.com/HVCKLUQGXM
— Atishi (@AtishiAAP) June 30, 2024
वाटर प्लांट का किया निरीक्षण
आतिशी ने कहा, ”आज प्लांट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आदेश दिए कि जल्द से जल्द पम्प हाउस को ठीक किया जाए, और संयुक्त निरीक्षण के साथ सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ये समस्या किसी भी प्लांट पर दोबारा सामने न आए.”
आतिशी ने मिंटो ब्रिज का भी किया दौरा
मंत्री आतिशी ने मिंटो ब्रिज अंडरपास के पास हुए जलजमाव की स्थिति के बाद वहां का दौरा किया. आतिशी ने निरीक्षण के बाद ट्वीट किया, ”मिंटो ब्रिज अंडरपास पर ऑटोमैटिक पम्प हाउस और अलार्म सिस्टम होने के बावजूद, इस बार कुछ समय में ही हुई 228 मिलीमीटर बारिश के कारण यहां जलजमाव की समस्या आई. PWD अधिकारियों के साथ यहां पम्प का जायज़ा लिया, और आदेश दिए कि इस अंडरपास पर जलभराव रोकने के लिए नई टेक्नोलॉजी और मौजूदा पम्प की क्षमता बढ़ाने के साथ हर ज़रूरी कदम उठाए जाए.”
ये भी पढे़ं- Delhi: पत्नी की आंखों के सामने मौत की आगोश में सो गया पति, हमेशा के लिए छूटा साथ