Fashion

Delhi Metro Train services late On 11th Oct due to DMRC Maintenance work Millennium City Centre Samaypur Badli Yellow Line ANN


Delhi Metro Services: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए डीएमआरसी (DMRC) ने एक जरूरी सूचना जारी की है. इसमें डीएमआरसी ने प्लांड मेंटेनेंस वर्क को लेकर प्रभावित होने वाले मेट्रो लाइन और स्टेशनों के बारे में जानकारी साझा की है. आज रात (10 अक्टूबर) से शुरू होने वाले इस मेंटेनेंस वर्क की वजह से दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर सेवाओं को विनियमित किया जाएगा. 

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए DMRC ने यात्रियों के हित में सूचना जारी कर उसके अनुसार अपने यात्रा का समय निर्धारित करने की अपील की है.

मिलेनियम सिटी सेंटर-समयपुर बादली लाइन पर मेंटेनेंस

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी अध्यक्ष अनुज दयाल ने बताया, ”येलो लाइन (मिलेनियम सिटी सेंटर से समयपुर बादली सेक्शन) के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर प्लांड मेंटेनेंस के लिए ट्रेन परिचालन को विनियमित किया जाएगा. यह मेंटेनेंस कार्य आज देर रात से शुरू होगा, जो कल यानी शुक्रवार (11 अक्टूबर) की सुबह 6:25 बजे तक चलेगा. 

विश्वविद्यालय स्टेशन से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम के लिए शुक्रवार (11 अक्टूबर) को पहली ट्रेन सेवा सुबह 06:00 बजे के बजाय सुबह 06:29 बजे और कश्मीरी गेट से समयपुर बादली के लिए सुबह 06:00 बजे के बजाय सुबह 06:40 बजे शुरू होगी.

विधानसभा और सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

अनुज दयाल ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान शुक्रवार को सुबह 6:25 बजे तक विधानसभा और सिविल लाईन्स मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. वहीं विश्वविद्यालय से कश्मीरी गेट और वापसी में कश्मीरी गेट से विश्वविद्यालय के बीच मेट्रो सेवाएं अनुपलब्ध रहेंगी. हालांकि, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से कश्मीरी गेट और समयपुर बादली से विश्वविद्यालय स्टेशनों तक येलो लाइन के बाकी प्रमुख सेक्शन पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

यात्रियों को असुविधा का ख्याल रखते हुए घोषणाएं

डीएमआरसी की ओर से जारी इस सूचना से अपनी यात्रा को उस अनुसार निर्धारित कर के शुरू करने से लोग परेशानियों का सामना करने से बच पाएंगे. यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए, इस अवधि के दौरान ट्रेनों के गंतव्य और परिवर्तन के लिए संबंधित प्लेटफार्मों के बारे में येलो लाइन पर स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर भी घोषणाएं की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने केंद्र को लिखी चिट्ठी, कृत्रिम बारिश को लेकर बैठक की मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *