Fashion

Delhi Metro fire viral video on social media DMRC reaction


दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि मेट्रो की छत पर आग लगी हुई है. डीएमआरसी ने वीडियो की पुष्टि की है और बताया कि ये घटना राजीव चौक स्टेशन की है. ये मेट्रो वैशाली की ओर जा रही थी. करीब शाम 6 बजकर 21 मिनट पर ये घटना घटी. डीएमआरसी ने बताया कि घटना पेंटोग्राफ फ्लैशिंग का मामला था. इससे यात्रियों को कोई सुरक्षा खतरा नहीं हुआ. हालांकि, इस मामले में की जांच की जाएगी कि ये कैसे हुआ.

डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के पैंटोग्राफ में आग लग गई. शुरुआत में पता चला है कि कोई बाहरी चीज ओएसई और पैंटोग्राफ के बीच में फंस गई और इसकी वजह से आग लग गई. जांच के बाद पूरी बात सामने आएगी. डीएमआरसी ने बताया कि इस घटना का मेट्रो सर्विस पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा और ट्रेन पांच मिनट बाद ही अपने गंतव्य की ओर निकल गई.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो स्टेशन पर खड़े लोग इस घटना का मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *