Delhi Mayor Election 2024 AAP Candidate Mahesh Kumar Khichi Wins
Delhi Mayor Election 2024: अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे MCD मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार ने विजयी पताका लहराया है. इस चुनाव में आप प्रत्याशी महेश कुमार खींची को जीत मिली है. आप के 10 पार्षदों ने बीजेपी को वोट दिया. इसके बावजूद भी पार्टी को जीत मिली.
आप को 133, बीजेपी को 130 वोट
इस चुनाव में कुल 265 वोट पड़े हैं. महेश खींची को कुल 135 वोट मिले लेकिन उनके उनके 2 वोट अमान्य घोषित किए गए जिसके बाद उन्हें 133 मान्य मत मिले. महेश कुमार खींची देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं. बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले. आप ने तीन वोटों से बाजी मार ली. आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
जीत के बाद क्यो बोले महेश खींची?
जीत के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में नए मेयर महेश खींची ने क्रॉस वोटिंग पर कहा कि जीत तो जीत होती है चाहे कितने भी नंबर से हो. हमारी प्राथमिकता दिल्ली को बेहतर बनाने की है. काम जारी रहेगा. अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद जिन्होंने मेयर बनने का मौक़ा दिया.