Delhi Massive Fire Breaks Out In Factory In Alipur 34 Fire Tenders On The Spot – दिल्ली के अलीपुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 34 गाड़ियां

नई दिल्ली :
दिल्ली के अलीपुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. घटनास्थल से आग की लपटे नजर आ रही हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें
दमकल विभाग को दिल्ली के अलीपुर के बुधपुर में बड़ी आग लगने की जानकारी सुबह 6:15 बजे मिली. बताया जा रहा है, जहां आग लगी, वहां एक RO फैक्ट्री, वर्लपूल (whirlpool) के गोदाम और तेल के गोदाम हैं.
आग बहुत बड़ी है, लेकिन अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है. हालांकि, लाखों रुपये के सामान का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने पूरे इलाको को खाली कर लिया है, ताकि किसी अन्य अनहोनी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें:- उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग, 13 लोग घोयल