Delhi : Man Dies After Woman Driving BMW Car Runs Over Him – दिल्ली : पार्टी से लौट रही युवती ने BMW से एक शख्स को कुचला, मौत

पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली :
पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर इलाके में एक महिला ने अपनी बीएमडब्ल्यू से एक शख्स को रौंद दिया. दुर्घटना में उस व्यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे के वक्त महिला ने शराब पी रखी थी या नहीं. हादसे में एक किराने की दुकान चलाने वाले 36 साल के अजय गुप्ता की मौत हो गई. जांच में सामने आया है कि वह अस्पताल से दवाई लेकर अपने घर जा रहे थे.