Delhi Lok Sabha Results 2024 Live Streaming Delhi Election Vote Counting Live Result ECI ABP
Delhi Lok Sabha Results 2024: दिल्ली की सात लोकसभा की सात सीटों पर मतदान के बाद अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल का अनुमान भी पब्लिक डोमेन में आ गया है. अब राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को चार जून को वोटों की गिनती होने और अंतिम चनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. एग्जिट पोलों के अनुमानों से चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसा इसलिए कि इंडिया गठबंधन के सियासी दलों ने एग्जिट पोलों को खारिज करते हुए चौंकाने वाले परिणाम सामने आने के दावे किए हैं. जबकि बीजेपी इस मसले पर साइलेंट मोड में है.
दिल्ली के सियासी दिल्ली के नेताओं के रुख ने अलग-अलग पार्टियों से जुड़े लोगों के बीच चुनावी हार-जीत पर सियासी चर्चा हवा दे दी है. फिलहाल, दिल्लीवाले चुनाव परिणामों को लेकर असमंजस में हैं. लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या इस बार भी बीजेपी सभी सातों सीटें जीत जाएगी या उसे एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक इस बार उसे वास्तव में नुकसान उठाना पड़ेगा. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली की किस सीट पर बीजेपी हारेगी और किस पर जीतेगी. फिलहाल, इसको लेकर देश की राजधानी में कयासबाजी का दौर जारी है.
चुनाव परिणामों पर चर्चा चरम पर
दरअसल, एग्जिट पोल ने लोगों में इस बात को जानने की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है कि चार जून को किस सीट पर किस पार्टी के प्रत्याशी की जीत होगी. एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे दिल्ली के लोगों के मन में गई सवाल पैदा कर दिए हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी चार से छह सीटें जीत सकती है. जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में एक से तीन सीटें आ सकती है. सी वोटर का यह आकलन कांग्रेस और आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने वाला है. दूसरी तरफ बीजेपी की इससे परेशानी बढ़ गई है.
चार जून 2024 को सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होने के बाद 11 से 12 बजे तक स्पष्ट रुझान सामने आ जाएंगे. उसी दिन शाम तीन से चार बजे तक अंतिम परिणाम भी आने की उम्मीद है.
कैसे हासिल करें चुनावी नतीजे
देश की राजधानी दिल्ली के लोग एबीपी न्यूज के टीवी चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम अकाउंट, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पेज पर लाइव देख सकते हैं. चार जून को लोग हर पल की जानकारी इन लिंकों के जरिए हासिल कर सकते हैं.
लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/
एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
एबीपी लाइव एक्स (ट्वीटर): https://twitter.com/abplive
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/