Delhi Lok Sabha Elections 162 candidates in race for seven Lok Sabha seats | Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की सात सीटों पर 162 प्रत्याशी, जानें
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव को लेकर नौ मई को नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि समाप्त होने के बाद सियासी जंग में 162 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. दिल्ली में 25 मई को सातों सीटों पर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस-AAP (इंडिया गठबंधन) के बीच मुख्य मुकाबला है. सबसे अधिक प्रत्याशी उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
यहां से बीजेपी सीटिंग सांसद और प्रत्याशी मनोज तिवारी और कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार भी चुनावी मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ डटकर खड़े हैं. दिल्ली की सातों सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी और 6 मई तक चली थी.
दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 17 उम्मीदवार नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो सात निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे कम है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों से क्रमश: 25, 20 और 26 उम्मीदवार मैदान में हैं. पश्चिमी दिल्ली से 24 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 20 लोग चुनाव लड़ रहे हैं.
किस-किस के बीच सीधा मुकाबला
चुनाव इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी शेष चार सीटों से चुनाव लड़ रही है.
नई दिल्ली सीट से आप के सोमनाथ भारती का मुकाबला भाजपा की बांसुरी स्वराज से है, जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कन्हैया कुमार का मुकाबला मनोज तिवारी से है. तिवारी इस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. वह एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्हें बीजेपी ने तीसरी बार चुनाव लड़ने का मौका दिया है.पूर्वी दिल्ली से आप के कुलदीप कुमार मैदान में हैं और उनका मुकाबला हर्ष मल्होत्रा से है.
पश्चिमी दिल्ली से आप के महाबल मिश्रा का मुकाबला बीजेपी भाजपा के कमलजीत सहरावत से है। चांदनी चौक सीट पर भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल का मुकाबला दिग्गज कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल से होगा, जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से उदित राज का मुकाबला योगेन्द्र चंदोलिया से है. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी मैदान में हैं, जबकि आप ने वहां से सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा है.