Fashion

Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Sandeep Pathak on Reaction On AAP Loss Arvind Kejriwal | दिल्ली में लोकसभा चुनाव में हार पर संदीप पाठक की प्रतिक्रिया, बोले


Delhi Lok Sabha Chunav Result 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संदीप पाठक ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा का नतीजा देश के सामने है. देश ने स्पष्ट कर दिया है कि देश किसी भी तरह की तानाशाही और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगा. बीजेपी को पिछली बार से 63 सीटें कम मिली हैं. कई सीएम को जेल में डालने, कई नेताओं के रेड के बावजूद INDIA ब्लॉक को बेहतर नतीजे मिले हैं. 

संदीप पाठक ने कहा, ”आम आदमी पार्टी ने विषम परिस्थिति में बेहतर चुनाव लड़ा. बीजेपी ने धमकी दी थी कि चुनाव से पहले आपकी AAP तोड़ देंगे. हमारे नेताओं को तोड़ने के लिए डराया धमकाया गया. इसके बावजूद हम चुनाव लड़े, पंजाब से हमें तीन सीटें मिली हैं. अरविंद केजरीवाल ने जेल से निकलते ही INDIA ब्लॉक के लिए प्रचार किया. चंडीगढ़ तक गए जहां से कांग्रेस चुनाव लड़ रही थी.”

हमने गठबंधन धर्म को निभाया – आप
आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली की बात करें तो यहां सेट पैटर्न है, लोकसभा में बीजेपी और विधानसभा में AAP को वोट मिलता है. लेकिन इस बार उनकी जीत का मार्जिन बहुत कम है. पंजाब में 2019 में हमें सात फ़ीसदी वोट और एक सीट मिली थी. इस बार हमें तीन सीटें मिली हैं और 26 फ़ीसदी वोट मिला है. कुरुक्षेत्र में थोड़े से मार्जिन से हमारे उम्मीदवार हारे, भरूच में भी काफ़ी कम मार्जिन से हार मिली. असम में हमें डेढ़ लाख वोट मिला है.” संदीप पाठक ने कहा कि INDIA गठबंधन में हमने गठबंधन धर्म का पूरा पालन किया और मज़बूती से चुनाव लड़े. 

विधानसभा चुनाव होगा रेफरेंडम- संदीप पाठक
दिल्ली में AAP की हार को लेकर और बीजेपी के सवालों पर संदीप पाठक ने कहा, ”यह मैंडेट नरेंद्र मोदी वर्सेज़ INDIA का था. अरविंद केजरीवाल के लिए विधानसभा का चुनाव रेफरेंडम होगा.” पंजाब में भी कम सीटें मिलने पर संदीप ने कहा, ”पंजाब में अगर विधानसभा चुनाव से आप तुलना करें तो यह कम है. लेकिन सभी चुनाव के अलग अलग मुद्दे होते हैं. हमने बहुत ही विपरीत परिस्थिति में चुनाव लड़ा. हमने पंजाब में बीजेपी को ज़ीरो कर दिया, चंडीगढ़ में हरा दिया. यह महत्वपूर्ण है.”

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ लोकसभा सीट से जीत के बाद मनीष तिवारी का बड़ा बयान, ‘यह BJP के लिए अविश्वास प्रस्ताव’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *