delhi lok sabha election AAP Rajya Sabha MP Maliwal started election campaign padyatra ann | AAP नेता स्वाति मालीवाल ने शुरू किया चुनावी कैंपेन, पदयात्रा कर लोगों से कहा
मालीवाल की पदयात्रा में न केवल आप के कार्यकर्ता बल्कि सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने भी उनका साथ दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार (मोनू) को वोट करने की अपील की.
उन्होंने लोगों, खास तौर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के दिन 25 मई को वे ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में घर से बाहर निकलें और अपने भविष्य के लिए, अपने बड़े भाई अरविन्द केजरीवाल के भरोसे पर वोट करें और जेल का जवाब वोट से दें.
आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उसके बाद विपक्षी के खिलाफ होने वाली हर गतिविधि से दूर अमेरिका में मौजूद थी. एबीपी लाइव से बात करते हुए राज्यसभा सांसद मालीवाल ने कहा कि, “मेरी फैमिली अमेरिका में रहती है, और इमरजेंसी थी, जिसके लिये मुझे जाना पड़ा था. अब मैं वापस आ गई हूँ और आप के लिए कैंपेन करूंगी.
आज मौजूदा स्थिति में आम आदमी पार्टीनके संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली समय देश मे लाने वाली बदलाव की मुहिम को आगे बढ़ते हुए इस देश की महिलाओं और लड़कियों से बात करूँगी, और उन्हें अपने अधिकार अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए बोलूंगी.”
राजधानी दिल्ली में आने वाली 25 मई को लोकसभा के इन 7 सिटों पर छटे चरण में चुनाव होना है और इस बार आम आदमी पार्टी – कांग्रेस पार्टी की इंडिया गठबंधन मिलकर राजधानी दिल्ली के इन लोकसभा सिटों पर चुनाव लड़ रही है.
पार्टी के सभी उम्मीदवार अपने वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी के साथ मिलकर लगातार दिल्ली और देश के उन राज्यों में लगातार चुनाव प्रचार करने में जुटी जहां लोकसभा चुनाव होने हैं.
आप पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंच अपने विपक्षी पार्टी BJP शासित केंद्र सरकार के द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर मनमाने तरह से दिल्ली के CM सहित अन्य नेताओं को जेल में बंद करने को लेकर लोगो समझाने का कार्य करने के साथ उनके खिलाफ जनता से वोट करने की अपील कर रही है.
Published at : 27 Apr 2024 10:53 PM (IST)