Fashion

Delhi Lok Sabha Election 2024 Result 2024 North East seat Kanhaiya Kumar Manoj Tiwari bjp congress ann


Delhi Lok Sabha Election Result 2024: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने भारी मतों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को मात देकर तीसरी बार भी सफलता हासिल की है. इन सात में से उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी एकमात्र ऐसे प्रत्याशी थे, जिन्हें बीजेपी ने लगातार तीसरी मौका दिया था और तिवारी भी पार्टी के भरोसे पर सौ फीसदी खरा उतरने में कामयाब रहे.
 
इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिल कर बीजेपी के किले में सेंधमारी की पुरजोर कोशिश की थी. यही वजह है कि कांग्रेस ने उत्तरी-पूर्वी सीट से कन्हैया कुमार को उतार कर पूर्वांचली समेत युवाओं के वोट को साध कर मनोज तिवारी को मात देने की तैयारी की थी. लेकिन कन्हैया कुमार और कांग्रेस दोनों ही इसमें विफल रहे. हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार की रैलियों और जनसभाओं में उमड़ी भारी भीड़ से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जीत की उम्मीद भी बंधी थी. लेकिन वे उस भीड़ को वोट में तब्दील नहीं कर पाए.

चार में कन्हैया पड़े भारी तो छह पर हावी रहे मनोज तिवारी
हालांकि, उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों में से चार में कन्हैया कुमार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और यहां पर बढ़त बना कर वे मनोज तिवारी पर भारी भी पड़ते नजर आए, लेकिन यह बढ़त उतनी बड़ी नहीं थी जो मनोज तिवारी को मात देने में कारगर हो पाती. क्योंकि, उन चार विधानसभा सीमापुरी, सीलमपुर, बाबरपुर और मुस्तफाबाद में कन्हैया कुमार से पिछड़ने के बावजूद तिवारी बाकी छह विधानसभा क्षेत्रों में भारी मत प्राप्त करने में सफल रहे. जिनमें चार विधानसभा क्षेत्रों में मनोज तिवारी ने इतनी बढ़त हासिल कर ली, जो कन्हैया के हार का कारण बनी.

बुराड़ी में मनोज तिवारी को मिली बड़ी बढ़त
मतगणना के आंकड़ों से ये भी साफ है कि मनोज तिवारी अपने परंपरागत इलाकों में पकड़ कायम रखने में कामयाब रहे. जबकि कन्हैया कुमार के लिए इस चुनाव में एक मात्र उपलब्धि यह रही कि वे दिल्ली में कांग्रेस और आप के उम्मीदवारों में से अकेले ऐसे उम्मीदवार रहे जिसने चार विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी पर बढ़त हासिल की. 

वहीं कन्हैया कुमार ने तिवारी को बुराड़ी जैसी सीट पर भी उतनी बढ़त नहीं लेने दी, जितनी 2019 में तिवारी को मिली थी. पिछले लोकसभा चुनाव में तिवारी को एक लाख वोटों की बढ़त मिली थी, लेकिन इस बार ये कम होकर 70 हजार रह गई. लेकिन इस बार भी बुराड़ी विधानसभा ही ऐसी है, जिसमें तिवारी को सबसे अधिक बढ़त मिली. इसके अलावा घोडा में भी तिवारी ने कन्हैया कुमार को 58 हजार और रोहतास नगर में 41 हजार से अधिक मतों से मात दी.

सीलमपुर में 51 हजार की बढ़त कन्हैया की सबसे बड़ी बढ़त रही
बात करें कन्हैया कुमार को मिलने वाले वोटों की तो उन्हें सबसे अधिक बढ़त सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में मिली. इस सीट पर कन्हैया को 88 हजार से अधिक वोट मिले जबकि मनोज तिवारी के हिस्से महज 37 हजार वोट आए. यही वजह है कि इस सीट पर कन्हैया को 51 हजार वोटों से बड़ी बढ़त मिली. इसके अलावा मुस्तफाबाद से 25 हजार, बाबरपुर में 15 हजार और सीमापुरी में  लगभग 5 हजार वोटों की मामूली बढ़त लेने में कामयाब रहे.

आप के वोटरों ने दिया बीजेपी को वोट
कन्हैया कुमार की हार की बड़ी वजह ये रही कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को छोड़कर उनकी पार्टी बाकी छह क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत नहीं बना सकी. वहीं, इस संसदीय क्षेत्र के विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने जीत हासिल की थी, वहां अभी भी उसका दबदबा बना हुआ है जबकि जिन क्षेत्रों में आप के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी, वहां के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में अपना मत दिया.

ये भी पढ़ें

Agnipath Scheme: नीतीश कुमार की पार्टी ने की अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग, संजय सिंह बोले- ‘JDU की यह…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *