Delhi Lok Sabha Election 2024 cm bhagwant mann to hold road show for aap candidates
Delhi Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. वह दिल्ली में रोड शो करते नजर आएंगे. उनके रोड शो का कार्य़क्रम तय हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक वह 11 मई को राजधानी दिल्ली के पूर्वी और दक्षिणी सीट पर प्रचार करेंगे. दोनों ही सीटों पर बीजेपी और आप (AAP) के बीच मुकाबला है. सीएम मान के दौरे और रोड शो को लेकर आप के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं.
पंजाब के सीएम पूर्वी दिल्ली पर कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली सीट पर सहीराम पहलवान के लिए प्रचार करेंगे. कुलदीप कुमार का मुकाबला बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा और दक्षिणी दिल्ली सीट पर सहीराम पहलवान का मुकाबला बीजेपी के रामवीर बिधूड़ी से है. इंडिया गठबंधन में हुए सीट बंटवारे के तहत आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व दिल्ली, चांदनी चौक और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी उतारा है.
सीएम केजरीवाल की गैरमौजूदगी में ये नेता उठा रहे जिम्मेदारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के कारण चुनाव प्रचार का जिम्मा आम आदमी पार्टी के दूसरे प्रमुख नेता और दिल्ली के मंत्री देख रहे हैं तो वहीं सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी चुनाव प्रचार में नजर आ रही हैं. उन्होंने भी दिल्ली में रोड शो किया था. दिल्ली में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान कराया जाएगा.
दिल्ली में इस बार बढ़ गई मतदाताओं की संख्या
राजधानी दिल्ली में 1.52 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पिछले चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 2.52 लाख की वृद्धि हुई है. निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में 13637 मतदान केंद्र बनाए हैं. इसके लिए एक लाख से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि चुनाव के दौरान सीएपीएफ, होम गार्ड और दिल्ली पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे. गर्मी का मौसम देखते हुए कूलर, मिस्ट फैन और ठंडे पानी की व्यवस्था मतदान केंद्रों के वेटिंग एरिया में की जाएगी.
ये भी पढ़ें– DU में ‘रन फॉर विकसित भारत’ का आयोजन, कांग्रेस-AAP ने ये आरोप लगाते हुए दर्ज कराई शिकायत