Fashion

Delhi Lawrence Road Fire in factory Fire brigade engaged in extinguishing fire ann


Delhi News: दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार (21 अप्रैल)  सुबह एक जूता-चप्पल और पैकिंग सामग्री की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास की कई फैक्ट्रियों को भी एहतियातन खाली करवा लिया गया.

दमकल विभाग को सुबह करीब 7:20 बजे आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग को ‘मैक्सिस फायर’ की श्रेणी में रखा गया, जो कि सबसे गंभीर श्रेणियों में से एक मानी जाती है.

600 गज में तीन फैक्ट्रियों को किया गया डिवाइड 
फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी फायर चीफ एस.के. दुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस इमारत में आग लगी है, वह लगभग 600 गज में फैली हुई है. इस इमारत को तीन हिस्सों में बांटा गया है. 150-150 गज की दो यूनिट और एक 200 गज की यूनिट. इन यूनिट्स में गत्ता पैकिंग, फुटवियर और जुराब बनाने का काम होता था. आग ने तीनों यूनिट्स को अपनी चपेट में ले लिया.

डिप्टी फायर चीफ ने बताया, “जब हमें कॉल मिली, तब आग काफी फैल चुकी थी. मैं खुद मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया. फैक्ट्री में उस वक्त कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, क्योंकि यह बंद थी, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.”

ऊपरी हिस्से में था टेंपररी शेड
फैक्ट्री की इमारत के ऊपर एक टेंपररी शेड बना हुआ था, जिससे आग ऊपर की ओर भी फैल गई. इसे बुझाने के लिए विशेष प्रकार की मशीनों का इस्तेमाल किया गया. फिलहाल आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है.

पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर तैनात
आग बुझाने के कार्य में दिल्ली फायर सर्विस की कई यूनिट्स के अलावा दिल्ली पुलिस और राहत-बचाव दल भी लगे हुए हैं. 

फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी के चलते आग लगी हो सकती है, लेकिन दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: ‘तू बाहर मिल, देखता हूं ज़िंदा घर कैसे जाती है’, दोषी करार होने के बाद कोर्ट में ही जज को दी धमकी! 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *