Fashion

Delhi Kapasera Water Park Accident Woman Dies Falling from Broken Roller Coaster 


Delhi Kapasera Water Park Accident: दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में ‘फन एंड फूड विलेज’ में शनिवार (5 अप्रैल) को बड़ा हादसा हो गया. यहां रोलर कोस्टर राइड से गिरकर 24 वर्षीय प्रियंका की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपना संतुलन खो बैठी और राइड से गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. 

प्रियंका को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि बीएनएस की धारा 289/106 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.

मंगेतर के साथ वॉटर पार्क गई थी प्रियंका
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियंका अपने मंगेतर के साथ वॉटर पार्क गई थी. फरवरी 2026 में उसकी शादी होने वाली थी. मंगेतर और उसने वॉटर पार्क जाने का प्लान किया. इसके बाद वे दोनों वीकेंड पर फन एंड फूड विलेज पहुंचे. यहां उन्होंने कई प्रकार के झूले झूले और फिर रोलर कोस्टर राइड ली. जब रोलर कोस्टर एकदम ऊंचाई पर पहुंचा, तभी प्रियंका अचानक से सीधा नीचे गिर गई. आशंका जताई जा रही है कि उसका बैलेंस बिगड़ गया था. 

प्रियंका एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर थी. उसके घर में माता-पिता और भाई-बहन हैं. मंगेतर ने बताया है कि शनिवार शाम को जब वे रोलर कोस्टर में बैठे तो अचानक प्रियंका गिर गई. उसे कई चोटें आईं, वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद बंद रोलर कोस्टर
वॉटर पार्क मैनेजमेंट ने इस हादसे के बाद रोलर कोस्टर को बंद कर दिया है. साथ ही पार्क का वह पूरा हिस्सा मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है. अब प्रियंका के परिजन वॉटर पार्क पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि प्रियंका के गिरने के बाद उसे समय से अस्पताल नहीं ले जाया गया. परिवार का दावा है कि हादसे के बाद अपनी गलती छुपाने के लिए रोलर कोस्टर वाला एरिया भी बंद कर दिया गया है. अब उनकी पुलिस से मांग के कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *