delhi is india second most polluted city for 4th consecutive month in january IMD weather forecast
Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली जनवरी में लगातार चौथे महीने भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है. सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2025 में दिल्ली का औसत पीएम 2.5 स्तर 165 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया. यह भारत में तय राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक (NAAQS) की सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कहीं ज्यादा है.
दिल्ली की वायु गणवत्ता में सुधार
दिल्ली में शुक्रवार (7 फरवरी 2025) को आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे वायु गणवत्ता में सुधार हुआ. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शाम 4 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 156 दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिन भर का आर्द्रता स्तर (Humidity Level) 33 से 60 फीसदी के बीच रहा.
दिल्ली में आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चलने की संभावना है, जिसकी स्पीड 10 किमी/घंटा से कम होगी. आईएमडी के अनुसार सुबह के समय दिल्ली में धुंध छाने की संभावना है और दोपहर में हवा की स्पीड धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर पश्चिम दिशा से 14 से 16 किमी/घंटा हो जाएगी.
सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) के विश्लेषण से पता चला है कि जनवरी में 240 शहरों में से 105 शहरों में पीएम 2.5 राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक की 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सीमा पार हो गई. आने वाले हफ्तों में जब मौसम थोड़ा और गर्म होगा तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता में फिर से गिरावट आने की उम्मीद है. राजधानी में 3 फरवरी को बेहतर AQI के चलते ग्रैप स्टेज-3 प्रतिबंध हटा दिए गए थे.
ये भी पढ़ें : विशाखापट्टनम घोटाला मामला: ED ने 44.75 करोड़ की संपत्ति की अटैच, वृद्धाश्रम और अनाथालय के लिए आवंटित जमीन से जुड़ा है केस