News

Delhi High court rejected the petition to celebrate Chhath on Yamuna Ghat Congress Attacks Atishi Government ANN


दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना तटों में छठ पूजा मनाने की परमिशन देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि यमुना नदी का पानी बहुत ज्यादा प्रदूषित है और इसमें पर्व मनाने से लोगों की सेहत खराब हो सकती है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने हाईकोर्ट इस फैसले पर कहा कि कोर्ट के आदेश ने आतिशी सरकार के झूठ और विफलताओं को उजागर कर दिया है. 

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पवित्र यमुना को प्रदूषित और जहरीले जल वाली यमुना बनाने में सफल केजरीवाल की दिल्ली सरकार की विफलताओं पर दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने यमुना में अमोनिया का अत्यधिक स्तर के कारण प्रदूषित यमुना में छठ श्रद्धालुओं को सीधे तौर पूजा करने की अनुमति न देकर चिंता व्यक्त की है. 

AAP सरकार को दिल्ली वालों के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं

देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस प्रदूषित यमुना में बढ़ते अमोनिया के स्तर पर चिंता जताई थी परंतु आतिशी सरकार लगातार कहती आ रही है कि सब कुछ ठीक कर लेंगे. आम आदमी पार्टी सरकार को दिल्ली वालों के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है, जबकि मुख्य न्यायाधीश ने यमुना को अत्यंत प्रदूषित नदी बताया है. 
 
यमुना में पूजा करने से हो सकते हैं बिमार

देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली वासियों के स्वास्थ्य के प्रति सजग उच्च न्यायालय की ओर से गीता कॉलोनी स्थित यमुना नदी तट पर छठ घाट मौजूद गंदगी और विषैले जल को देखते हुए श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने की अनुमति नही दी, जबकि दिल्ली सरकार के वकील ने भी प्रदूषित यमुना की वास्तविकता से अवगत कराकर कहा कि अगर यमुना में पूजा करने की अनुमति दी गई तो निश्चित ही वो बीमार पड़ सकते है. 

श्रद्धालु प्रदूषित जल में छठ का पूजन करने को मजबूर – देवेंद्र यादव

कांग्रेस नेता ने कहा कि आतिशी सरकार आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक जमीन तलाशने में व्यस्त होने और आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के कारण पूर्वाचंल श्रद्धालुओं के लिए यमुना में हरियाणा सरकार से पानी छोड़ने का अनुरोध तक नही किया जबकि कांग्रेस शासन के समय छठ से तीन दिन पहले पानी छोड़ दिया जाता था. दिल्ली सरकार का दावा कि छठ पूजा के लिए 1000 घाट निर्धारित किए है, आज छठ पर्व के पहले दिन पूरी तरह खोखला साबित हुआ. सरकार ने यमुना के घाटों की सफाई तो क्या जनसुविधाएं और सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं की है, जिसके कारण लाखों श्रद्धालु आम आदमी पार्टी की छठ तैयारियों से आश्वस्त दिखाई दिए. घाटों पर श्रद्धालु गंदगी और प्रदूषित जल में आस्था के पर्व छठ का पूजन करने को मजबूर हैं.  
 
आंखों में जलन और सांस लेने में भी तकलीफ महसूस कर रहे लोग

देवेंद्र यादव ने कहा कि राजधानी में जल प्रदूषण के साथ वायु प्रदूषण के गंभीर रूप ले रहा है और अधिकतर हॉट स्पॉट गंभीर प्रदूषण लगभग 400 एक्यूआई अंकित हो रहा है. आनंद विहार में 457, अलीपुर में 389, वजीरपुर में 437, जहांगीरपुरी में 440 और पंजाबी बाग में 403 एक्यूआई दर्ज किया गया. गोपाल राय दावा कर रहे है कि एंटी स्मॉग गन से छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन आनन्द विहार, विवेक विहार, इंडिया गेट सहित कई इलाकों में 500 मीटर दूर तक दिखना मुश्किल हो रहा है. लोग आंखों में जलन और सांस लेने में भी तकलीफ महसूस कर रहे है. 

केजरीवाल के भ्रष्ट इतिहास में एक और काला धब्बा जुड़ गया – 

देवेंद्र यादव बोले, “सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी (सीआरईए) के विश्लेषण में दिल्ली को देश का सबसे प्रदूषित शहर घोषित करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए यह दोहरी मार है, जो हर मौके को इवेंट बनाकर पेश करने का कोई मौका नही छोड़ते है. सीआरईए की रिपोर्ट से केजरीवाल के भ्रष्ट इतिहास में एक और काला धब्बा जुड़ गया है”.

यह भी पढ़ें- ‘ऐसी जगह कौन आना चाहेगा, जहां…’, कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ने से टूरिज्म को हो रहा भारी नुकसान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *