Delhi Heart Attack And Stroke Emergency Will Start In Ram Manohar Lohia Hospital From Next Year Ann
Delhi News: हार्ट अटैक के मरीज अगर शुरुआती पहले घंटे में अस्पताल पहुंच जाते हैं, तो उनके इलाज का परिणाम काफी बेहतर होता है, लेकिन अक्सर ऐसा हो नहीं पाता है. कई बार मरीज समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं कई बार अस्पताल पहुंचने के बाद भी इमरजेंसी में मरीजों की भारी भीड़ के कारण उन्हें जल्दी इलाज मिलना संभव नहीं हो पाता है, लेकिन अब जल्दी ही, हार्ट अटैक के मरीजों को इमरजेंसी में इलाज के लिए इंतजार करने की झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) अस्पताल में कार्डियक इमरजेंसी सुविधा को विकसित कर रहा है.
इसकी शुरुआत के बाद हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मरीज बिना किसी बाधा के इमरजेंसी में इलाज करवा पाएंगे. अगले साल अप्रैल महीने तक इसके शुरू होने की संभावना जताई की जा रही है. ये सुविधा अस्पताल में निर्माणधीन सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में विकसित की जा रही है. इस ब्लॉक की क्षमता 500 बेड की होगी. इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के निर्माण की शुरुआत पिछले वर्ष जनवरी महीने में हुई थी. उस वक्त डेढ़ वर्षों में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन यह परियोजना थोड़ी विलंबित हो गयी है और अब इसके अगले वर्ष मार्च महीने तक पूरा हो जाने की संभावना जताई जा रही है.
9 मंजिलों के निर्माण का कार्य हो चुका है पूरा
आरएमएल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अजय शुक्ला ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. 11 मंजिलों वाले इस ब्लॉक के 9 मंजिलों का निर्माण हो चुका है, जबकि 10वीं और 11वीं मंजिल की छत ढलाई का काम अभी होना है, जिसे भी जल्दी ही कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि, बिल्डिंग के निर्माण के साथ ही इसमें ऑक्सीजन पाईपलाईन, सभी वार्ड में ऑक्सीजन पॉइंट लगाने और आंतरिक साज-सज्जा का काम किया जा रहा है. CPWD को मार्च तक निर्माण कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
सुपरिटेंडेंट अजय शुक्ला ने बताया कि इसके बाद अप्रैल महीने से इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की शुरुआत हो जाएगी. इसमें हार्ट कमांड और स्ट्रोक के लिए अलग से इमरजेंसी यूनिट होगी. जिससे हार्ट अटैक के मरीज सीधे कार्डियक इमरजेंसी में पहुंच सकेंगे. जहां 24 घंटे डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें वर्तमान में सफदरजंग अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में हार्ट अटैक के मरीजों के लिए इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध है.