Fashion

Delhi Haj Committee Kausar Jahan said proteser First read bill then oppose Waqf amendment Bill  | दिल्ली हज कमेटी ने की वक्फ बिल के विरोध की निंदा, कौसर जहां बोलीं


Delhi Latest News: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के आह्वान पर सोमवार (17 मार्च) को मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने वक्फ बिल की निंदा की और इसे मुस्लिमों के खिलाफ करार दिया. अब वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन के एक दिन बाद दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने इस पर बड़ा बयान दिया है. 

वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, “दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार को प्रदर्शन में शामिल लोगों से पूछना चाहती हूं कि आप में से कितने लोगों ने वक्फ अमेंडमेंट बिल को पढ़ा है. मैं, एक बार फिर कहती हूं कि यह बिल मुस्लिमों के हित में है. यह बिल वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने वाला साबित होगा.”

मुसलमानों की बेहतरी के लिए केंद्र ने उठाया कदम 

दिल्ली हज कमेटी की कौसर जहां ने आगे कहा कि कुछ लोग जिनका वक्फ बोर्ड पर कब्जा है, वो अपने हिसाब से इसे चला रहे हैं. केंद्र सरकार ने मुस्लिम कौम की बेहतरी के लिए यह कदम उठाया है. 

कुछ लोगों की मनमानी नहीं चलेगी- कौसर जहां

कौसर जहां के अनुसार, “सबसे पहले तो मैं समझ नहीं पा रही हूं कि इस विरोध का मतलब क्या है? सभी महत्वपूर्ण दलों को जेपीसी में जगह दी गई है. एआईएमआईएम के असदुद्दीनओवैसी भी जेपीसी में शामिल हैं. जेपीसी ने सभी के सुझाव लिए हैं. दूसरी बात अगर आपको कुछ कहना है तो उसके लिए संसद है. विरोध करने वाले संसद में इस पर बहस करें.”

उन्होंने कहा, “जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि न तो इसे पढ़ने के लिए तैयार हैं और न ही आप इस पर बहस करना चाहते हैं। आप केवल बदतमीजी करना चाहते हैं। यह मनमानी नहीं चलेगी.”

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से की मुलाकात, दिल्ली के विकास में निभाएंगे अहम भूमिका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *