Delhi Govindpuri shared toilet cleanliness One person died fight between two groups ann
Delhi Crime News: दिल्ली के गोविंदपुरी में शौचालय की साफ-सफाई को लेकर दो लोगों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि बीते दिन शुक्रवार को रात के 12 बजे गोविंदपुरी पुलिस को एक कॉल आई जिसमें पड़ोसियों के दो समूह के बीच शौचालय की साफ सफाई को लेकर झगड़ा हो गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पड़ोसियों के दो समूहों ने आपस में मारपीट की थी. झगड़े में सुधीर, उसका भाई और उसके दोस्त को चोटे आई थी. ऐसे में उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. एम्स में इलाज के दौरान लगभग 3 बजे सुधीर की मौत हो गई. प्रेम (22) बेहोश है और बयान नहीं दे पाए. वहीं सागर को प्राथमिक उपचार मिलने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने आरोपी परिवार को लिया हिरासत में
पुलिस ने मामले में कार्रवाही करते हुए बताया कि आरोपी भीकम सिंह उसकी पत्नी और तीन बेटे जिसमें एक नाबालिग है. उन्हें हिरासत में लिया गया है. गोविंदपुरी में भीकम बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है. आरोपी और पीड़ित परिवार दोनों ही दिल्ली के गोविंदपुरी के गली नंबर 6 की बिल्डिंग 482 में किराएदार हैं. दोनों का शौचालय एक ही है, जिस वजह से ये झगड़ा तब शुरू हुआ जब आरोपी ने शौचालय का प्रयोग किया और साफ नहीं किया.
दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल का किया दौरा
मृतक सुधीर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीने के नजदीक, चेहरे पर और सिर पर चाकू के वार के निशान मिले हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. वहीं गोविंदपुरी थाने में बालिग आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज किया गया है. वही मृतक के परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है.
यह भी पढ़ें- ‘केंद्र और BJP की नाकामियों से दिल्ली में जंगल राज’, अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल