delhi government seeks vk saxena to take action againt officials for the shortage of medicines
Delhi Politics News: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) की चिट्ठी पर दिल्ली सरकार ने पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का आरोप है कि षड्यंत्र के तहत दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं समेत अन्य जरूरी सामग्री की कमी की जा रही है. ऐसे में अफसरों पर कार्रवाई उपराज्यपाल ही कर सकते हैं.
दिल्ली सरकार ने कहा कि LG का पत्र दिखाता है कि वे उन अफसरों पर कार्रवाई नहीं करना चाहते. जबकि दिल्ली में दवा की कमी के लिए जिम्मेदार अफसरों की तरफ़दारी कर रहे हैं. वह गरीबों की दवाई और इलाज पर राजनीति कर रहे हैं.