Delhi government plan for road Parvesh Verma Kapil Mishra inaugurates projects ANN
Delhi News: राजधानी दिल्ली में सड़कों को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए कई नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं. रविवार को लोक निर्माण मंत्री परवेश वर्मा ने रिंग रोड के मजबूतीकरण कार्य का उद्घाटन किया. उन्होंने बरापुला एक्स्ट्राडोज ब्रिज परियोजना का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को काम में तेजी लाने का आदेश दिया. लोक निर्माण मंत्री ने मूलचंद पंप हाउस का भी जायजा लिया. छतरपुर विधायक करतार सिंह ने 9 मेंटेनेंस वैन को हरी झंडी दिखाकर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया.
नांगलोई जाट विधायक मनोज शौकीन ने बाहरी रिंग रोड पर बेहरा एन्क्लेव में बागवानी कार्य का उद्घाटन किया. मालवीय नगर विधायक सतीश उपाध्याय ने आईआईटी फ्लाईओवर के पास बाहरी रिंग रोड मजबूतीकरण कार्य की शुरुआत की. महरौली विधायक गजेंद्र सिंह यादव ने वेदांत देशिका मार्ग पर सड़क मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया. संगम विहार विधायक चंदन कुमार चौधरी ने गुरु रविदास मार्ग और ओखला एस्टेट मार्ग के मजबूतीकरण कार्य की शुरुआत की.
सड़कों के मजबूतीकरण कार्य का उद्घाटन
त्रिलोकपुरी विधायक रवि कांत ने परिधीय सड़क और अन्य सड़कों के मजबूतीकरण कार्य का उद्घाटन किया. पटपड़गंज विधायक रविंदर सिंह नेगी ने नोएडा लिंक रोड के मजबूतीकरण कार्य की शुरुआत की. वजीरपुर विधायक पूनम शर्मा ने अशोक विहार और रोड नंबर 37 का निरीक्षण किया. त्रिनगर विधायक तिलकराम गुप्ता ने प्रेमबाड़ी पुल से पंजाबी बाग क्रॉसिंग तक रिंग रोड के मजबूतीकरण कार्य का उद्घाटन किया. हरी नगर विधायक श्याम शर्मा ने शहीद भगत सिंह मार्ग पर बागवानी कार्य का उद्घाटन किया.
कपिल मिश्रा ने खजूरी चौक का किया दौरा
करावल नगर में मंत्री कपिल मिश्रा ने खजूरी चौक का दौरा कर विकास कार्य करने के निर्देश दिए. जनकपुरी विधायक आशीष सूद ने पंखा रोड का निरीक्षण करने के बाद मलबा हटाने का कार्य शुरू करवाया. दिल्ली सरकार ने कहा है कि सड़कों के मजबूतीकरण और सफाई का काम तेजी से किया जाएगा. लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं दिलाना सरकार का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी की महिला समृद्धि योजना को लेकर AAP का रेखा गुप्ता सरकार पर तंज, ‘दिल्लीवालों से…’