Fashion

Delhi government issued transfer orders for three officials sent to assembly secretariat ANN


Delhi Officials Transfer News: दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने तीन अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. ये आदेश सेवा-I शाखा द्वारा आदेश संख्या 65 के तहत जारी किए गए हैं. सरकार ने इन अधिकारियों को तुरंत नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए हैं.

तबादला पाने वाले अधिकारी

1. रघुनाथ (ग्रेड-1, डीएसएस) – ये पहले सेवा विभाग में कार्यरत थे. अब इनकी तैनाती दिल्ली विधानसभा सचिवालय में कर दी गई है.
2. अरुण कुमार प्रसाद (पीए) – इन्हें भी सेवा विभाग से हटाकर विधानसभा सचिवालय भेजा गया है. अब ये सभी प्रयोजनों के लिए वहीं काम करेंगे.
3. कंवल बाला सनेजा (पीए) – इनका भी तबादला विधानसभा सचिवालय में किया गया है. इन्हें भी सभी प्रयोजनों के लिए वहां नियुक्त किया गया है.

दिल्ली सरकार ने तीन अधिकारियों के किए तबादले, तुरंत कार्यभार संभालने के आदेश जारी

सरकार ने दिए तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश

सरकार ने साफ कहा है कि ये सभी अधिकारी तुरंत अपने नए विभाग में कार्यभार ग्रहण करें. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

तबादलों का मतलब क्या है?

सरकारी अधिकारियों के तबादले प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा होते हैं. इससे सरकारी कामकाज सुचारू रूप से चलता है. दिल्ली सरकार में भी समय-समय पर अधिकारियों की तैनाती बदली जाती है ताकि कामकाज बेहतर तरीके से हो सके. विशेषज्ञों का मानना है कि विधानसभा सचिवालय में इन अधिकारियों की नियुक्ति से वहां के प्रशासनिक कार्यों में सुधार होगा. हालांकि, तबादले का असली कारण सरकार ही बता सकती है.

पिछले दिनों भी हुए थे तबादले

दिल्ली सरकार में पिछले कुछ महीनों में कई अधिकारियों का तबादला हो चुका है. हाल ही में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को अन्य विभागों में भेजा गया था. सरकार का कहना है कि ये तबादले सरकारी कामकाज को बेहतर बनाने के लिए किए जाते हैं, ताकि आम जनता को सेवाएं देने में कोई बाधा न आए.

इसे भी पढ़ें: आप भी हैं डेटिंग ऐप पर तो हो जाएं सावधान, कहीं आपको न चुकाने पड़ जाए महंगे होटलों के बिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *