Fashion

delhi Gold Buscuits Seized from a foreign passenger at IGI Airport ann


Delhi Crime News: दिल्ली कस्टम टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. कस्टम ने एक विदेशी यात्रा को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है. इस यात्री के पास से सोने के करोड़ों के बिस्किट बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया हवाई यात्री मस्कट से सोने की तस्करी कर दिल्ली के टर्मिनल 3 तक पहुंचा था. जब्त किए गए सोने का वजह सात किलोग्राम से अधिक बताई जा रही है. 

मस्कट से आए हवाई यात्री के पास से कुल 7147 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 4 करोड़ 33 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मस्कट से दिल्ली तक आए एक नाइजीरियन हवाई यात्री को कस्टम की टीम ने शक के आधार पर जांच के लिए उस वक़्त रोका जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था.

मैनुअल जांच में मिले सोने के बिस्किट
जांच कर्मी को स्कैनिंग मशीन में लगेज के अंदर संदिग्ध चीज नजर आई जिसके बाद मैनुअल तलाशी के लिए यात्रा को रोका गया. जब संदिग्ध यात्री के लगेज की गहराई  से जांच की गई तो लगेज में बड़ी ही चतुराई के साथ छिपा कर रखे गए सोने के बिस्किट बरामद किए गए. 

सोने को जब्त कर हवाई यात्री को किया गिरफ्तार
यात्री के लगेज से 4 करोड़ 33 लाख रुपये से ज्यादा के 7147 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए गए, जिसे कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत सोना जब्त कर लिया है. इस मामले में कस्टम की टीम ने तस्करी के आरोप में  हवाई यात्री के खिलाफ सेक्शन 104 के तहत मामला दर्ज कर लिया. साथ ही उसे  गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच चल रही है. आरोपी की पहचान का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: ‘दिल्ली के हर परिवार में एक केजरीवाल, उन्हें गिरफ्तार करके…’ आप नेता संदीप पाठक का बीजेपी पर हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *