Fashion

Delhi free gas cylinder scheme AAP leaders attack BJP while protesting ANN


Delhi Politics: बीजेपी के चुनावी वादे पर आम आदमी पार्टी आक्रामक है. आज (बुधवार) दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शन किया गया. आप नेताओं ने होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने के वादे पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने त्योहार पर साल में दो बार मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था. अब होली में दो दिन बचे हैं. बीजेपी सरकार ने मुफ्त सिलिंडर देने का ऐलान नहीं किया है. आप ने 40 जगहों पर प्रदर्शन कर बीजेपी को चुनावी वादों की याद दिलाई.

पूर्व विधायक ऋतुराज झा, पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरीं. खाली सिलेंडर के साथ नारेबाजी कर रहे ऋतुराज झा समेत कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं को वादे किए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी की गारंटी तक बताया था. महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपये देने का वादा जुमला साबित हो गया.

BJP के खिलाफ AAP ने खोला मोर्चा

उन्होंने कहा, “साल में दो बार बीजेपी ने मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था. महिलाएं होली पर मुफ्त सिलेंडर पाने का इंतजार कर रही हैं. दिल्ली की महिलाएं बीजेपी से पूछ रही हैं कि मुफ्त सिलेंडर भी हर महीने 2500 रुपये की तरह दूसरा जुमला साबित होगा.” आप ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को चुनावी वादे की याद दिलाना भी अब जुर्म हो गया है. आईटीओ पर प्रदर्शनकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

खाली सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन

पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मंडी हाउस पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान चुनावी वादे पूरे करने की मांग की गई. कालकाजी और संगम विहार में खाली सिलेंडर के साथ आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2500 रुपये देने का वादा जुमला निकला. क्या होली पर भी मुफ्त सिलेंडर जुमला साबित होगा? ऋतुराज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनाव से पहले किए वादों की याद दिलाई. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी वीजा के जरिए यात्री को नीदरलैंड भेजने की थी तैयारी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *