Fashion

Delhi Fraud under guise of investment on Telegram police arrested accused on 24 February ANN


Delhi News: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम से झांसा देने वाले ठग को अरेस्ट किया है. आरोपी विवेक शेखर ऑनलाइन वॉलेट का उपयोग करके ठगी के पैसे प्राप्त करता था और शुरू में निर्दोष लोगों को पैसे लौटाकर उन्हें निवेश के जाल में फंसाता था. आरोपी राजस्थान में दर्ज एक अन्य शिकायत में भी शामिल पाया गया. अब आरोपी साइबर पुलिस की गिरफ्त में है. 

शिकायतकर्ता ने दर्ज कराई थी FIR 

दिल्ली पुलिस के द्वारका पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता शबनम ने आरोप लगाया कि उन्हें टेलीग्राम ऐप पर एक निवेश योजना का संदेश मिला, जिसके तहत उन्हें ज्यादा ब्याज दर पर लाभ देने का वादा किया गया. इसके चलते शिकायतकर्ता से 82 हजार रुपये की ठगी की गई. इस दौरान उन्होंने 42 हजार और 40 हजार की दो अलग-अलग खातों में राशि ट्रांसफ़र की. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की.

दिल्ली पुलिस ने बताया केस से जुड़ी अहम बातें

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इस ठगी के मुख्य लाभार्थी विवेक शेखर पुत्र राम दास निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश में है. आरोपी को KYC विवरण, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) विश्लेषण और तकनीकी निगरानी के आधार पर ट्रेस किया गया. जांच के दौरान आरोपी को नोटिस भेजा गया, लेकिन उसने जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया. आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका भी कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया. बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. 

पूछताछ के दौरान खुलासा 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी विवेक शेखर ने स्वीकार किया कि वह टेलीग्राम पर paymentorder नामक एक समूह का हिस्सा था. इस समूह में निशा नामक एक अकाउंट मुख्य संचालक था, जो उसे निर्देश देता था और ठगी की राशि ट्रांसफर करने के लिए खाते की जानकारी साझा करता था. विवेक शेखर इस गिरोह का मुख्य खाता संचालक था. वह ठगी की राशि पहले अपने वॉलेट में प्राप्त करता और फिर निर्दोष लोगों को शुरुआत में कुछ पैसे लौटाकर उन्हें निवेश करने के लिए प्रेरित करता. इस काम के बदले, उसे अच्छा खासा कमीशन मिलता था.

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में तेज हवाएं, अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज, 5 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *