Fashion

Delhi Flood Yamuna River News Friday Light Rain Yellow Alert Issued For 15 July


Delhi Flood Update: दिल्ली में शुक्रवार (14 जुलाई) को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है जबकि 15 जुलाई के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. दिल्ली के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई. लाजपत नगर, साकेत, मालवीय नगर, हौज खास और जंगपुरा जैसे इलाकों सहित मध्य और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 77 के साथ ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा. एक्यूआई, शून्य से 50 के बीच ”अच्छा”, 51 से 100 के बीच ”संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच ”मध्यम”, 201 से 300 के बीच ”खराब”, 301 से 400 के बीच ”बहुत खराब” और 401 से 500 के बीच ”गंभीर” माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज की गई.

यमुना नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ रहा है
इस बीच, दिल्ली में पिछले चार दिनों से यमुना नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार (13 जुलाई) को कहा कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है और यह आज रात से कम होना शुरू हो जाएगा. सीडब्ल्यूसी के बाढ़ निगरानी पोर्टल के मुताबिक, पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर दोपहर एक बजे बढ़कर 208.62 मीटर हो गया था, जो शाम चार बजे तक स्थिर रहा.

अगले चार घंटों में इसमें कमी आने लगेगी
आयोग के निदेशक शरद चंद्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यमुना का जलस्तर स्थिर हो गया है और अगले चार घंटों में इसमें कमी आने लगेगी. शुक्रवार तड़के तीन बजे तक इसके घटकर 208.45 मीटर तक आने की उम्मीद है. दिल्ली में यमुना नदी के उफान पर आने के बाद कई इलाके जलमग्न हो गये. यमुना में जलस्तर में वृद्धि के कारण सार्वजनिक और निजी बुनियादी ढांचे सहित सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ और नदी के आसपास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: बाढ़ के हालात के बीच दिल्ली में राहत की खबर! यमुना का जलस्तर घटा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *