Fashion

Delhi Fire Service Six officers honored on Independence Day 2024 special service and medals for bravery


Award On Independence Day: स्वतंत्रता दिवस 2024 मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1037 पुलिस कर्मियों, अग्निशमन सेवा सदस्यों, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा (एचजीएंडसीडी) कर्मियों और सुधार सेवा कर्मचारियों को वीरता और अन्य सेवा पदक से सम्मानित किया है. इनमें दिल्ली अग्निशमन सेवा के तीन अधिकारियों को भी वीरता पदक के लिए चुना गया है. दिल्ली में तीन फायर अफसरों में से एक को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और दो को सराहनीय सेवा के लिए पदक राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा. 

दिल्ली फायर सेवा जिन अफसरों को सम्मानित किया गया है उनमें सहायक मंडल अधिकारी राजेश कुमार और ‘फायर ऑपरेटर’ प्रवीण कुमार तथा अजमेर सिंह को वीरता के लिए सेवा पदक के वास्ते चुना गया है. इसके अलावा, दिल्ली फायर सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस. के. दुआ को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिलेगा. जबकि मंडल अधिकारी संदीप दुग्गल और सहायक मंडल अधिकारी मनीष कुमार को सराहनीय सेवा के लिए सेवा पदक मिलेगा. 

अफसरों को सम्मान हमारे लिए गर्व का विषय

दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय राजधानी के नागरिकों की जान और संपत्ति बचाने में दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के साहसी दृष्टिकोण, असाधारण अग्निशमन भावना, उच्च स्तर की प्रतिबद्धता और समर्पण को भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर कुल छह अफसरों को सम्मानित किया गया है. इनमें तीन अफसरों वीरता का सेवा मेडल मिलेगा. 

बता दें कि दिल्ली पुलिस के 18 अधिकारियों और जवानों को स्वतंत्रता दिवस पर उनकी विशेष सेवाओं और वीरता के लिए सम्मानित किया गया है. इनमें से दिल्ली पुलिस के दो अफसरों को राष्ट्रपति सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इनमें ज्वाइंट सीपी आत्माराम वासुदेव पांडे और एसीपी रिटायर्ड शशि बाला शामिल हैं. 

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली की इन सड़कों पर आवाजाही बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *