Fashion

Delhi fire broke out in Okhla factory fire brigade brought under control after 8 hours ANN


Delhi Okhla Fire: राजधानी दिल्ली के ओखला में सोमवार की रात फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने आग की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 100 दमकलकर्मियों की मदद से आग काबू में आई. अतुल गर्ग ने बताया कि आग पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी. देखते देखते पहली और दूसरी मंजिल भी आग की चपेट में आ गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचतने तक आग विकराल रूप ले चुकी था.

फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियों के सात 100 दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की मुहिम शुरू की. करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार की सुबह 9 बजे आग बुझाने में सफलता मिली. दोपहर तक कूलिंग का लगातार काम चलता रहा. अगलगी की घटना में करोड़ों का माल स्वाहा हो गया. गनीमत रही कि हादसा रात में हुआ. दिन में आग लगने से जान माल का नुकसान और ज्यादा हो सकता था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान की आशंका जताई गई है.

Delhi Fire: 8 घंटे में शांत हुई ओखला फैक्ट्री की आग, 19 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

100 दमकलकर्मियों की मदद से फैक्ट्री की आग काबू में 

ओखला की घटना ने एक बार फिर औद्योगिक इलाकों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आपको बताते चलें कि समय रहते आग को काबू में नहीं करने पर कई और फैक्ट्रियों तक शोले पहुंच सकते थे. आग की चपेट में आयी फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर प्लास्टिक लेमिनेशन और प्रिंटिंग का काम होता था. प्लास्टिक लेमिनेशन और प्रिंटिंग में केमिकल के इस्तेमाल से आग जल्दी फैल गयी. फैक्ट्री की पहली मंजिल पर स्टॉक और दूसरी मंजिल पर ऑफिस है. हादसे में दूसरी मंजिल का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया. 

लॉरेंस बिश्नोई ने साबरमती जेल में रची थी नादिर शाह की हत्या की साजिश, चार्जशीट में खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *