Fashion

Delhi final voter list shows a substantial increase of youth women 1.47 crore voters


Delhi Voter List Update News: लोकसभा चुनाव से पहले, सोमवार (22 जनवरी ) को दिल्ली में अपडेट वोटर लिस्ट प्रकाशित की गई जिसमें 18 से 19 साल आयुवर्ग के युवाओं की संख्या में 85 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और महिला मतदाताओं का पंजीकरण भी बढ़ा है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है कि वोटर लिस्ट के प्रकाशन के साथ पूर्ण हुए विशेष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण- 2024 के अनुसार, अब राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,47,18,119 मतदाता हैं, जिनमें 79,86,572 पुरुष, 67,30,371 महिलाएं तथा 1,176 तृतीय लिंगी हैं.

नयी वोटर लिस्ट में 2023 की वोटर लिस्ट की तुलना में मतदाताओं की संख्या 58,182 घटी है. वर्ष 2023 की वोटर लिस्ट में पुरुष और महिला मतदाता क्रमश: 80,38,676 और 67,36,470 थे. घर-घर जाकर किये गये सत्यापन के दौरान वोटर लिस्ट से 3,97,004 एंट्री हटायी गयीं जिनमें 3,07,788 ऐसे मतदाता थे जो स्थायी रूप से कहीं और चले गये, 56,773 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है और 32,443 मतदाताओं की एक से अधिक बार एंट्री की गई थीं.

युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण के फलस्वरूप मतदाताओं के लिंगानुपात में पांच अंक का सुधार आया और वह 838 से बढ़कर 843 हो गया जो वोटर लिस्ट में महिलाओं को शामिल करने के प्रयास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति दर्शाता है. कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘आज प्रकाशित अपडेट वोटर लिस्ट दिल्ली में युवा मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है. यह चुनाव प्रक्रिया के प्रति युवा मतदाताओं की कमिटमेंट को भी दर्शाता है.’’

67,930 युवा मतदाता जोड़े गये
विशेष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में 18-19 साल आयुवर्ग के मतदाताओं को शामिल करने पर विशेष बल दिया गया. इस दौरान दिल्ली की वोटर लिस्ट में 67,930 युवा मतदाता जोड़े गये, जिसका मतलब है पुनरीक्षण के दौरान जो कुल 2,54,470 नाम जोड़े गये, उनमें 26.7 प्रतिशत मतदाता युवा हैं. बयान में कहा गया है कि 18-19 साल के युवा मतदाताओं के पंजीकरण में पिछले साल की सूची की तुलना में 9.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 2024 में ही यह वृद्धि 85.8 प्रतिशत की है.

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के इन इलाकों में 23 जनवरी को सुबह 9 से रात 9 बजे तक वाटर सप्लाई होगी प्रभावित, जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *