Delhi Farsh Bazar Sama Murder Case Police Arrested Fiancé Sultan ANN
Delhi Crime News: दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में रविवार (26 नवंबर) को एक घर के अंदर बोरे में मिली लड़की की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया. कत्ल के इस मामले में पुलिस ने लड़की के मंगेतर को मुंबई से गिरफ्तार किया है. चुन्नी से गला घोंटकर लड़की का कत्ल किया गया था.
पुलिस ने कहा कि शक के चलते सुल्तान ने अपनी होने वाली पत्नी शमा की हत्या की थी. डीसीपी शहादरा रोहित मीणा के मुताबिक, फर्श विहार थाना इलाके की पुलिस को रविवार शाम करीब 4 बजे एक कमरे में संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी. इसको लेकर बिना वक्त गवाएं पुलिस मौके पर पहुंची तो बैग से 23 साल की लड़की की लाश मिली.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़की की पहचान 23 साल की शमा के रूप में हुई थी जो कि एनएसए कॉलोनी की रहने वाली थी. शमा फर्श बाजार इलाके के विश्वास नगर में गली नंबर 10 में अपने लिव इन पार्टनर के साथ रह रही थीं.
पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज की छानबीन मे संदेह सुल्तान नाम के शख्स पर गया. सुल्तान वो ही शख्स है जिसके साथ शमा करीब 3 साल से लिव इन में रह रही थी और दोनों जल्द शादी करने वाले थे. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि तफ्तीश में सुल्तान की लोकेशन मुंबई में मिली. इसके तुरंत बाद एक पुलिस टीम गठित कर वहां भेजी गई और सुल्तान नाम के कातिल को गिरफ्तार कर लिया गया.
सुल्तान ने क्या बताया?
आरोपी सुल्तान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी मंगेतर शमा फोन पर एक लड़के से बात करती थी जो उसे अच्छा नहीं लगता था. इस बात पर अक्सर दोनों का झगड़ा भी होता था. 25 नवंबर को सुल्तान ने साजिश के तहत शमा को बुलाया और चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने शव को कमरे में एक बोरी में पैक करके रख दिया और फिर वो अपने फोन बंद करके मुंबई भाग गया.
पुलिस ने कहा कि आरोपी सुल्तान ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए इसी कमरे से डिस्ट्रीब्यूशन डिलीवरी का काम करता था जहां से कि बोरे में बंद शमा की लाश बरामद हुई.
दरअसल, ये बोरा सबसे पहले सुल्तान के साथ डिलीवरी का काम करने वाले शानू नाम के शख्स ने देखा. इसके पास कमरे की दूसरी चाबी रहती थी. उसी ने पुलिस को लाश की सूचना दी. फिलहाल पुलिस सुल्तान से पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के इस मामले में उसके साथ कोई और तो शामिल नही था.
ये भी पढ़ें- सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में कोर्ट ने किया सजा का ऐलान, जानें आरोपियों को मिली कितनी सजा?