Fashion

Delhi Famous Love Kush Ramleela organizing date on Navratri 2024 Himanshu Soni as Ram ANN


Delhi News Today: हर वर्ष नवरात्रा के मौके पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला के आयोजन की आज औपचारिक रूप से घोषणा कर दी गयी. इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि इस साल 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच दिल्ली के प्रसिद्ध और लोकप्रिय लव-कुश रामलीला का मंचन किया जाएगा. जिसकी भव्य तैयारियों की शुरुआत अभी से ही कर दी गयी है. 

दशकों से हो रहा है लीला का मंचन
बता दें, दिल्ली में लीला का मंचन पिछले पांच दशक से किया जा रहा है. जिसमें हर वर्ष सैकड़ों कलाकार रामायण के किरदार को लोगों के समक्ष जीवंत करने की कोशिश करते हैं. बदलते समय के साथ, रामलीला में तकनीक का भी समावेश किया गया.

लाल किला के ग्राउंड में होगा भव्य मंचन
इस बार लीला का आयोजन भी पिछले वर्ष की तरह लाल किला के ऐतिहासिक ग्राउंड में किया जाएगा. जिसके लिए आवश्यक औपचारिकताओं की प्रक्रिया भी लीला कमेटी के जरिये शुरू कर दी गयी है. लीला की शुरुआत 3 अक्टूबर को होगी और इसका समापन 13 अक्टूबर को किया जाएगा. 

लीला कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि इस बार लीला में हाईटेक डिजिटल तकनीक का ज्यादा प्रयोग किया जाएगा. इसमें 3डी मैपिंग, विजुअल इफेक्ट्स, 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम का प्रयोग मुंबई से आई ट्रेंड तकनीशीयन की टीम द्वारा किया जाएगा.

युद्ध के जीवंत सीन देख दंग रह जाएंगे राम भक्त 
लीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने एबीपी लाइव से खास बातचीत में बताया कि देश में पहली बार श्री रामेश्वरम धाम मंदिर की थीम पर बने विशाल भव्य तीन मंजिला मंच पर प्रभु श्री राम की लीला का मंचन 3 से 13 अक्टूबर तक होगा, जबकि दशहरा पर्व 12 अक्टूबर को होगा. 

फिल्म इंडस्ट्री के 15 मशहूर स्टार्स के साथ-साथ टीवी और रंगमंच के 120 कलाकारों के जरिये लीला मंचन किया जाएगा. उन्होंने बताया 180 फीट ऊंची क्रेनों से आकाश मार्ग में तीन विशाल रथों में श्री राम, लक्ष्मण और दूसरे रथ में श्री राम की सेना और तीसरे रथ में रावण सवार होंगे. 

आसमान में राम रावण युद्ध, रावण के जरिये सीता हरण, जटायु वध, हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाने से लेकर युद्ध के जीवंत एक्शन सीन देख भक्त दंग रह जाएंगे और वातावरण राममय हो जाएगा. इस भव्य और दिव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां जोरशोर से चल रही है.

मशहूर कलाकार होंगे लीला का हिस्सा
रामायण के अलग-अलग किरदारों को निभाने वाले कलाकारों को लेकर लीला कमेटी के प्रेसिडेंट ने बताया कि इस बार फिल्म स्टार हिमांशु सोनी (फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, टीवी राम सिया के लव कुश, अगर तुम ना होते, द्वारकाधीश श्री कृष्णा, आदि) प्रभु श्री राम का किरदार निभाएंगे. 

वहीं, फिल्म एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर (फिल्म कैलेंडर गर्ल्स, पोस्टर बॉयज, टीवी देवों के देव महादेव आदि) माता सीता की भूमिका में होंगी. इनके अलावा एक्टर कनन मल्होत्रा (सूर्य पुत्र करण, चांद छुपा बादल में आदि) लक्ष्मण  और बी आर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में भीम पुत्र घटोतकच से अलग इमेज बनाने वाले सवा 6 फीट के एक्टर केतन करांडे महाबली का किरदार निभाएंगे.

केतन करांडे  ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, रेस 2, भोला, सहित 55 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. इनके अलावा अन्य कलाकार भी अलग-अलग किरदारों को निभाएंगे और इसके लिए सैकड़ों लोगों की टीम इस आयोजन को सफल और प्रभावी बनाने में लगी हुई है.

कलाकारों ने क्या कहा?
भगवान राम का किरदार निभाने वाले फिल्म और टीवी एक्टर हिमांशु सोनी ने कहा कि “टीवी पर प्रभु श्री राम का किरदार निभाने के बाद हजारों भक्तों के बीच लव कुश के विशाल स्टेज पर एकबार फिर श्री राम का किरदार करना मेरे लिए गर्व की बात है.”  

सिने तारिका समीक्षा भटनागर ने कहा कि “सीता माता का किरदार बेहतरीन ढंग से निभा सकूं, इसके लिए मैं अभी से अपने घर में इस किरदार को जीवंत करने के लिए रिहर्सल कर रही हूं.” 

एक्टर कनन मल्होत्रा ने कहा कि “लालकिला ग्राउंड पर देश की सबसे बड़ी लव कुश लीला कमेटी के मंच पर लक्ष्मण का रोल बेहतरीन ढंग से निभाना मेरे लिए बड़ा चैलेंज है.” 

महाबली हनुमान का किरदार निभा रहे केतन ने कहा, “मैं श्री राम का अटूट भक्त हूं, बचपन से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करता आ रहा हूं. अब इसी पात्र को देश की राजधानी में लव कुश लीला के मंच पर निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.”

लीला का होगा लाइव स्ट्रीमिंग
इस लीला की लोकप्रियता का आलम यह है कि लव-कुश रामलीला दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे भारत समेत विदेशों में भी लोकप्रिय है. इसलिए दूरदर्शन समेत कई धार्मिक चैनक और यूट्यूब समेत अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लीला का सजीव प्रसारण किया जाता है. 

इस बार भी अलग-अलग टीवी, यू-ट्यूब और डिजिटल चैनलों के माध्यम से देश-विदेश में बैठे 25 करोड़ लोगों को प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला दिखाने की तैयारी है. प्रसिद्ध रामलीला के प्रशंसकों में सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि बच्चे और आज के युवा वर्ग भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, याचिका खारिज, CBI की गिरफ्तारी को दी थी चुनौती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *