Delhi Famous Journalist and Author Umesh Upadhyay Dies after Falling Multi story Building
Umesh Upadhyay Death: दिल्ली में एक बहुमंजिला इमारत से गिरने से जाने माने पत्रकार उमेश उपाध्याय की मौत हो गई. उमेश अपनी इमारत में हुए मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के लिए गए हुए थे, निरीक्षण करते समय वह वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गए. उनके निधन के बाद पत्रकारिता जगत में भी शोक की लहर है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जाहिर किया है.
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “डिजिटल मीडिया से लेकर टेलीविजन के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार और लेखक उमेश उपाध्याय जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ओम शांति!”
डिजिटल मीडिया से लेकर टेलीविजन के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार और लेखक उमेश उपाध्याय जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2024
चौथी मंजिल से गिरने के बाद उमेश उपाध्यय को घायल अवस्था में आनन फानन में वसंत कुंज स्थित ‘इंडियन स्पाइनल सेंटर’में भर्ती कराया गया था. इसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने ट्रिटमेंट करने के बाद उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या कहा?
घटना के संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 50 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली थी कि वसंत कुंज स्थित ‘इंडियन स्पाइनल सेंटर’ में घायल उपाध्याय को भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि सुबह करीब साढ़े दस बजे जब उमेश उपाध्याय अपने भवन के रेनोवेशन काम का निरीक्षण कर रहे थे, इसी दौरान उमेश उपाध्याय दुर्घटनावश इमारत की चौथी मंजिल से दूसरी मंजिल पर गिर पड़े.
अधिकारी ने बताया कि ऊंचाई से गिरने की वजह से व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगी थी. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद घायल उमेश उपाध्याय को सुबह करीब 11 बजे ‘इंडियन स्पाइनल सेंटर’ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस घटना में कार्रवाई को लेकर अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत पोस्टमार्टम और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.
कौन हैं उमेश उपाध्याय?
बता दें, मृतक उमेश उपाध्याय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए थे. उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. इसके अलावा उन्होंने अलग- अलग सामाजिक, सियासत, खेल, विज्ञान सहित कई विषयों पर देश के जाने माने समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लेख लिखे. उमेश उपाध्याय ने लगभग तीन दशकों तक शिक्षा के क्षेत्र में अलग- अलग तरह से योगदान दिया. उन्होंने खेलों में कॉमेंट्री भी की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मेला घूमने आए युवक की हत्या, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट