Delhi Excise Policy Case ED Issues Second Summon To CM Arvind Kejriwal BJP Leader Harish Khurana Reaction | ED Summons Delhi CM: विपश्यना केंद्र जाने की तैयारी के बीच सीएम केजरीवाल को ईडी का समन, BJP बोली
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 दिसंबर को फिर से तलब किया है. अब इस पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. दिल्ली बीजेपी के सचिव हरीश खुराना ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. कानून के तहत ईडी ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. केजरीवाल को जाना चाहिए, उन्हें डर किस बात का है.
हरीश खुराना ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि कानून अपना काम कर रहा है और कानून के तहत ईडी ने आपको समन भेजा है. आपको जाना चाहिए. आपको डर किस बात का है. अगर आप ने कुछ गलत नहीं किया है, लेकिन अगर गलत किया है,जो दस्तावेज कहते हैं तो उस पर आपका डर लाजिमी है. मुझे लगता है कि अरविंद कोजरीवाल को इस बार जाना चाहिए और ईडी जो सवाल पूछे उसका जवाब देना चाहिए.”
खुराना ने क्या आरोप लगाया?
दिल्ली बीजेपी के सचिव खुराना ने आगे कहा, “जिस तरह से मनीष सिसोदिया के सचिव ने अपने बयान में कहा कि अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में उनके घर पर ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट दिया गया, 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत कमिशन करने के लिए. इन सवालों के जवाब आपको ईडी के सामने देने चाहिए.”
विपश्यना ध्यान केंद्र वाले हैं सीएम केजरीवाल
गौरतलब है कि ईडी ने ऐसे समय में समन जारी किया है, जब सीएम केजरीवाल के विपश्यना ध्यान केंद्र जाने का प्लान है. केजरीवाल दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के एक दिन बाद 19 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होंगे. हालांकि, अभी यह ज्ञात नहीं है कि वह कहां जा रहे हैं. विपश्यना ध्यान की एक प्राचीन भारतीय पद्धति है, जिसमें अभ्यासकर्ता अपने मानसिक कुशल क्षेम के लिए लंबे समय तक मौन रखते हैं. मुख्यमंत्री लंबे समय से विपश्यना का अभ्यास कर रहे हैं और पिछले कुछ सालों में बेंगलुरु और जयपुर सहित कई स्थानों पर जा चुके हैं. अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल हर साल 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए जाते हैं और इस साल वह 19 से 30 दिसंबर तक सत्र में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में अब होंगे केदारनाथ धाम के दर्शन, ट्रस्ट ने किया मंदिर बनाने का एलान