News

Delhi Excise Policy Case BRS Leader K Kavitha Challenges CBI Interrogation In Jail Hearing In Rouse Avenue Court


Delhi Liquor Policy Case: बीआरएस नेता के. कविता ने सीबीआई की जेल में पूछताछ के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है. जिस पर राऊज एवेन्यू कोर्ट दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा. उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने शुक्रवार (05 अप्रैल) को अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें सीबीआई को कविता से न्यायिक हिरासत में जेल में पूछताछ करने की इजाजत दी गई है.

बीआरएस एमएलसी कविता के वकील नितेश राणा ने कहा कि सीबीआई ने कविता को अर्जी के बारे में सूचना नहीं दी और उनके पक्ष सुने बिना ही कोर्ट ने आदेश पारित कर दिया. फिलहाल के. कविता दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं और राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को उनसे जेल में पूछताछ करने की इजाजत दे दी है.

15 मार्च को गिरफ्तार हुईं थी के. कविता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने के. कविता को 15 मार्च को कथित आबकारी घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था. वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई की याचिका पर अदालत ने पूछताछ वाला आदेश जारी किया. जांच एजेंसी ने न्यायिक हिरासत में कविता से पूछताछ करने की अदालत से अनुमति मांगी थी. ईडी और सीबीआई के मामलों के लिए विशेष न्यायाधीश कोवरी बावेजा ने एजेंसी को कविता से पूछताछ करने की अनुमति दे दी.

सीबीआई ने अपनी अर्जी में, सह-आरोपी बुची बाबू से बरामद मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप बातचीत और एक भूमि सौदे से जुड़े दस्तावेजों के सिलसिले में कविता से पूछताछ करने एवं उनका बयान दर्ज करने की अदालत से अनुमति मांगी थी. चूंकि, कविता पहले से न्यायिक हिरासत में हैं इसलिए जेल में उनसे पूछताछ के लिए अदालत की अनुमति की जरूरत थी.

के. कविता ने मांगी अंतरिम जमानत

कविता के वकील नीतेश राणा ने कहा, ‘‘आरोपी को सुनने का अवसर दिये बिना आदेश पारित किया गया.’’ कविता (46) ने अपने 16 वर्षीय बेटे की परीक्षाओं का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत पर उन्हें (कविता को) रिहा करने का गुरुवार को अदालत से अनुरोध किया था.

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता पर ‘साउथ ग्रुप’ की एक प्रमुख सदस्य होने का आरोप है, जिसने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय राजधानी में शराब के लाइसेंस का एक बड़ा हिस्सा प्राप्त करने के एवज में 100 करोड़ रुपये की कथित तौर पर रिश्वत दी थी. कविता को पिछले मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: बच्चे के एग्जाम के नाम पर के कविता ने मांगी बेल, कहा- मंजूरी दे देंगे तो आसमान नहीं गिर जाएगा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *