Delhi Electricity supply disrupted at many places amid heavy rain several parts of national capital
Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया. ऐसे में इन इलाकों में बिजली का करंट फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर और कुछ क्षेत्रों में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही.
द्वारका, जंगपुरा और लक्ष्मीनगर के लोगों ने बताया कि इन क्षेत्रों में सुबह बारिश शुरू होते ही बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई. जंगपुरा के रहने वाले प्रणव मिश्रा ने बताया, ”भारी बारिश के कारण सुबह करीब तीन-चार बजे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी और कई घंटों के इंतजार के बाद शाम चार बजे बिजली पुन: बहाल हो सकी.”
यहां बिजली आपूर्ति रही
निजामुद्दीन, जंगपुरा, द्वारका सेक्टर-सात, पीतमपुरा के कुछ हिस्से, रोहिणी, मॉडल टाउन, मुखर्जी नगर, तिमारपुर, हौजखास के कुछ इलाके, ग्रीन पार्क, मायापुरी, संगम विहार, पहाड़गंज, सदर बाजार, राम नगर, बाड़ा हिंदू राव, करावल नगर, सोनिया विहार, सीलमपुर, लक्ष्मी नगर और त्रिलोक पुरी सहित कई इलाकों में अलग-अलग समय के दौरान बिजली आपूर्ति ठप रही.
निचले इलाकों में काटना पड़ा बिजली
बीएसईएस डिस्कॉम (वितरण कंपनियां) बीआरपीएल और बीवाईपीएल के प्रवक्ता ने बताया, ”दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और बिजली के तारों पर पेड़ और शाखाएं गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर और विद्युत संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर जलभराव वाले और निचले इलाकों में बिजली आपूर्ति को काटना पड़ा.”
दोबारा से बिजली बहाल करने में लगा थोड़ा ज्यादा समय
उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में बीएसईएस की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों द्वारा बिजली आपूर्ति जल्द ही बहाल कर दी गई. प्रवक्ता ने कहा, ”कुछ इलाकों में दोबारा से बिजली बहाल करने में थोड़ा ज्यादा समय लगा क्योंकि हमें पानी कम होने तक इंतजार करना पड़ा.” उन्होंने कहा, ”220 केवी गोपालुर से इंद्र विहार लाइन की डीटीएल आपूर्ति विफलता के कारण कुछ क्षेत्रों में दो से 10 मिनट के दौरान ही बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. टीपीपीडीएल की टीमों ने तेजी से काम किया और अधिकांश क्षेत्रों में 10 मिनट के भीतर आपूर्ति बहाल कर दी गई.”
तुरंत शुरू कर दिया गया था मरम्मत कार्य
डिस्कॉम के अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बिजली की लाइनें, खंभे आदि क्षतिग्रस्त हुए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित है. हालांकि आपूर्ति बहाल करने के लिए मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था.
पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क निवासी रवि ने कहा, ”बारिश के दौरान और उसके बाद कई बार पांच से 10 मिनट के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हुई. यह परेशानी का सबब था क्योंकि सुबह-सुबह लोग दिल्ली जल बॉर्ड के टैंकरों से पानी भरते हैं और काम पर जाने की तैयारी करते हैं.”
दिल्ली में शुक्रवार तड़के भारी बारिश हुई, जिससे शहर भर की सड़कें जलमग्न हो गईं और दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा भी ढह गया. सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। बारिश सुबह तीन बजे से शुरू हुई. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एक दिन में 124.5 से 244.4 मिलीमीटर बारिश बहुत भारी बारिश कहलाती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 88 साल पहले हुई थी ऐसी बारिश, वीकेंड पर फिर पानी-पानी होगी राजधानी, IMD का अपडेट