Delhi Elections 2025: BJP प्रत्याशी मनजिंदर सिंह ने सीएम आतिशी की कुर्सी पर कसा तंज
जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे दिल्ली की सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है…लेकिन मैं आ चुकी हूं ग्रेटर कैलाश इलाके में….सिरी फोर्ट खेल परिसर ठीक मेरे पीछे आप देख रहे हैं… एक ऐसे हिस्सा है जिससे पूरे इलाके की बड़ी पहचान है…लेकिन यहां के इतिहास के बारे में आपको बताते हैं…1303 में खिलजी बंश के शासक अलाउद्दीन खिलजी की ओर से सिरी फोर्ट का निर्माण करावाया गया था… लेकिन यहां की तस्वीर तब बदली जब 1982 में एशियाई खेलों का आयोजन किया गया था… उसके बाद दुनिया ने दिल्ली की चमक और धमक को महसूस किया। लेकिन हम आ चुके हैं इस हिस्से में इसलिए कि बड़ी पड़ताल होगी चुनावी मुद्दों की…ये जानेंगे कौन ताल ठोक रहा है…करेंगे आम आदमी …मुद्दों की पड़ताल और जानेंगे कि विधानसभा चुनाव में किसका मुद्दा जोर पकड़ता हुआ इस हिस्से में दिखाई दे रहा है…तो चलिए लेकर चलते हैं ग्रेटर कैलाश के अलग अलग हिस्सों में और जानते हैं किसकी बातों में है ज्यादा दम…