delhi election result arvind kejriwal manish sisodia avadh ojha pravesh verma satish upadhay arvinder singh lovely kapil mishra
Delhi Election Result: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. 26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी हो रही है. इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन समेत AAP के कई बड़े चेहरे चुनाव हार गए. वहीं बीजेपी के प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय और अरविंदर सिंह लवली जैसे बड़े नेताओं ने अपनी-अपनी सीट पर जीत दर्ज की है.
जहां नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा दिया. वहीं जंगपुरा में बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने सिसोदिया को चुनाव में हरा दिया. शकूर बस्ती में बीजेपी के करनैल सिंह ने सत्येंद्र जैन को 20 हजार वोटों से हरा दिया. वहीं चुनावी राजनीति की शुरुआत करने वाले अवध ओझा को पटपड़गंज सीट पर हार मिली है. उन्हें रविंद्र सिंह नेगी ने हरा दिया. राजेंद्र नगर सीट पर AAP के दुर्गेश पाठक को बीजेपी के उमंग बजाज ने हरा दिया.
BJP के कई बड़े चेहरों ने जीता चुनाव
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कई बड़े चेहरों को उतार दिया था. जहां नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराकर जीत दर्ज की है. वहीं सतीश उपाध्याय मालवीय नगर सीट से जीत दर्ज की है. उपाध्याय ने तीन बार के विधायक सोमनाथ भारती को हराया है. इसके अलावा राजौरी गार्डन से बीजेपी प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है. गांधीनगर सीट से बीजेपी के अमरिंदर सिंह लवली ने चुनाव जीता है. इसके अलावा रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता ने 35 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. जबकि कपिल मिश्रा ने 40 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता है.
AAP से आए नेताओं का क्या हाल?
आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए कुछ नेताओं को बीजेपी ने टिकट दिया था. इनमें दो दिल्ली सरकार में मंत्री भी थे. कैलाश गहलोत को बीजेपी ने बिजवासन से चुनाव लड़ाया था. इसके अलावा राजकुमार आनंद को पटेल नगर से टिकट दिया था. जहां कैलाश गहलोत लीड कर रहे हैं, वहीं राजकुमार आनंद AAP के प्रवेश रतन से पीछे चल रहे हैं.
AAP के वो नेता, जो चुनाव में जीते
आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने चुनाव भी जीता है. इनमें आतिशी, गोपाल राय जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं. आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत हासिल की है, उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हराया है. इसके अलावा बाबरपुर सीट पर AAP दिल्ली चीफ गोपाल राय चुनाव जीते हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अनिल वशिष्ठ को 19 हजार वोटों से हराया है.