Delhi Election Result 2025 BJP Candidates Wins lowest winning margin seat in delhi against AAP
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आप को पटखनी दी है. काउंटिंग के दौरान कई ऐसे मौके आए जब बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के कई उम्मीदवारों की सांसें अटका दी. दरअसल, कई सीटों पर हार जीत का अंतर 1500 वोटों से भी कम है. 70 सीटों में संगम विहार एक ऐसी सीट है जहां हार और जीत अंतर मात्र 344 वोटों का है.
संगम विहार में बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी को 344 वोटों से जीत मिली है. कुमार को 54049 वोट मिले. दूसरे स्थान पर दिनेश मोहनिया रहे. उन्हें 53705 वोट मिले. यहां कांग्रेस के हर्ष चौधरी को 15863 वोट मिले.
त्रिलोकपुरी में 392 वोटों से हुई हार जीत
त्रिलोकपुरी में बीजेपी के रवि कांत ने 392 वोटों से जीत दर्ज की है. रविकांत को 58217 वोट मिले. वहीं आप की अंजना प्राचा को 57825 वोट मिले. यहां कांग्रेस के अमरदीप को 6147 वोट मिले.
जंगपुरा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह 675 वोटों से जीते हैं. उन्हें 38859 वोट मिले हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया को हराया. सिसोदिया को 38184 वोट मिले. कांग्रेस के फरहाद सूरी को 7350 वोट मिले.
1231 वोटों से हारे दुर्गेश पाठक
तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री ने 1168 वोटों से जीत दर्ज की है. इस सीट पर आप के सुरेंद्र पाल को 54773 वोट मिले. यहां कांग्रेस को 8361 वोट मिले.
राजेंद्र नगर से उमंग बजाज ने 1231 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने आप के दुर्गेश पाठक को हराया है. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार विनित यादव को 4015 वोट मिले.
किसे कितनी सीटें?
विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 सीटें जीत चुकी है और 8 सीटों पर आगे है. वहीं आप 20 सीटें जीत चुकी है और दो सीटों पर आगे है. आम आदमी पार्टी को 43.55 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी को 45.90 फीसदी वोट मिले हैं. यहां कांग्रेस को 6.35 फीसदी वोट मिले हैं.
नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी का दिल्ली में क्या हुआ? एक-एक सीट पर लड़ा था चुनाव