Delhi Election Result 2025: 26 साल बाद…दिल्ली में फिर बीजेपी का ‘राज’ | PM Modi
दिल्ली की जनता ने अपने सियासी मुकद्दर का फैसला कर लिया.. 11 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को बेदखल कर 26 साल बाद बीजेपी को अपना निगेहबान चुन लिया..। जाहिर है ये जीत बहुत बड़ी है.. और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति को दिया जा रहा है.. पर इस ऐतिहासिक जीत में बीजेपी के जिन चार धुरंधरों ने आम आदमी पार्टी के चार दिग्गजों को ढेर कर दिया.. उनका योगदान भी काफी खास है..। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो दिल्ली के चार बाहुबली.. जिन्होंने मचा दी है पूरे देश में खलबली। 26 साल बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है… वापसी भी ऐसी कि 70 में 48 सीट पर कब्जा किया… बड़ा सवाल आखिर कैसे आम आदमी पार्टी के 10 साल के साम्राज्य को बीजेपी ने खत्म किया… देखिए बीजेपी की जीत की वजहें