Delhi Election Exit Poll Results 2025 AAP candidate Amanatullah Khan from Okhla claims victory
Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी हैं. दिल्ली में ज्यादातर एजेंसियों के एग्जिट पोल के परिणाम आप के खिलाफ आए. बावदूज इसके ओखला विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने अपनी जीत का दावा किया है.
अमानतुल्लाह खान ने एक्स हैंडल पर लिखा, “ओखला में टोटल वोट हैं 380295, फॉर्म 17C के हिसाब से ओखला में. टोटल वोट पोल हुआ 216729. इंशा अल्लाह हमारी अच्छी जीत होगी.”
ओखला में आप को टक्कर
एक्सिस माई इंडिया के प्रमुख प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मुस्लिम वोट आप के साथ रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि ओखला में वोट का बंटवारा हुआ है. कांग्रेस को कुछ सीटों पर अच्छा वोट मिला है. ओखला में अच्छी फाइट है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और कांग्रेस को उम्मीदवार ने आप का यहां काफी नुकसान किया है.
क्या है ओखला का चुनावी समीकरण?
दरअसल, ओखला मुस्लिम बहुल सीट है और इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने दो बार के मौजूदा विधायक अमानतउल्लाह खान को उम्मीदवार बनाया है. जबिक कांग्रेस ने ओखला के शाहीनबाग वार्ड से अपनी पार्षद और आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरीबा खान पर भरोसा जताया था. अरीबा खान के पिता आसिफ मोहम्मद खान ओखला से विधायक रह चुके हैं और इलाके में लोगों के बीच अच्छी रखते हैं.
ओखला में लड़ाई दिलचस्प
इसके अलावा एआईएमआईएम ने शिफा उर रहमान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद हैं. वहीं बीजेपी ने मनीष चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. ओखला मुस्लिम बहुल सीट है, जिसपर तकरीबन 50% से ज्यादा मुस्लिम वोटर्स हैं और यही वजह है कि मुस्लिम वोट बैंक को एकजुट करने की सभी दलों ने कोशिश की. खास बात यह है कि यहां मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच देखने को मिलता है, लेकिन इसबार एआईएमआईएम ने उम्मीदवार उतारकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया.
ये भी पढ़ें