News

Delhi Election Exit Poll 2025 Know Arvind Kejriwal AAP BJP and Congress Seats


Delhi Election Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग संपन्न हो गई और शाम 6 बजे के बाद वोटिंग प्रक्रिया थम गई. राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हुए. अब सभी की नजरें 8 फरवरी 2024 को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं, एग्जिट पोल्स के वोट प्रतिशत की मानें तो आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगता दिख रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को फायदा होता नजर आ रहा है.

कुल 11 एग्जिट पोल आए हैं, जिनमें से 9 में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि 2 एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने की संभावना जता रहा है. 

एग्जिट पोल के अनुसार वोट प्रतिशत
AAP को 13% वोटों का नुकसान हो सकता है.
BJP को 5% वोटों का फायदा मिलता दिख रहा है.
कांग्रेस के वोट प्रतिशत में भी 5% की बढ़त

एग्जिट पोल का औसत अनुमान (पोल ऑफ पोल्स)
बीजेपी – 41 सीटें
आप – 28 सीटें
कांग्रेस – 1 सीट

विभिन्न एग्जिट पोल्स के आंकड़े

पी-मार्क डेटा सीटें

बीजेपी– 39-49

आप– 21-31

कांग्रेस– 00-01

वोट शेयर

बीजेपी 45%

आप– 42%

कांग्रेस– 9%

अन्य– 4%

लोगों की राय

आप– 25-29 सीटें

बीजेपी– 40-44 सीटें

कांग्रेस– 00-01 सीटें

अन्य– 00-00

लोगों की नब्ज

आप– 10-19 सीटें

बीजेपी– 51-60 सीटें

कांग्रेस– 00-00 सीटें

अन्य– 00-00

पोल डायरी

सीटें

आप– 18-25

बीजेपी– 42-50

कांग्रेस– 00-02

अन्य– 00-01

वोट प्रतिशत
आप – 41.83%
बीजेपी– 44.84%
कांग्रेस– 917%
अन्य – 4.16 %

चाणक्य रणनीतियां सीटें –
आप– 25-28
बीजेपी– 39-44
कांग्रेस– 2-3

वोट प्रतिशत
आप – 40 %
बीजेपी– 43%
कांग्रेस– 10%
अन्य – 7 %

जेवीसी का पोल
AAP– 22-31 सीटें
बीजेपी– 39-45 सीटें
कांग्रेस – 00-02
अन्य – 00-01

क्या कहता है एग्जिट पोल?
एग्जिट पोल की बात करे तो बीजेपी को स्पष्ट बढ़त मिल रही है, ज्यादातर एग्जिट पोल्स में 40+ सीटों का अनुमान लगाया गया है. AAP 21-31 सीटों के बीच सिमट सकती है, हालांकि कुछ एग्जिट पोल इसे 25+ सीटें भी दे रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के लिए स्थिति बेहद खराब है, अधिकतर पोल्स में 0-2 सीटों का अनुमान जताया गया है. बता दें कि 8 फरवरी को वास्तविक नतीजे सामने आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बन सकती है.

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने INDIA ब्लॉक में साथ रहकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की. यदि लोकसभा के नतीजों को विधानसभा सीटों में विभाजित किया जाए, तो भाजपा को 70 में से 52 विधानसभा सीटें मिलती दिख रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के आंकड़े
BJP को कुल 54.7% वोट मिले.
INDIA ब्लॉक (AAP + कांग्रेस) को 43.3% वोट मिले.
हर सीट पर औसतन 1.35 लाख वोटों से BJP की जीत हुई.

ये भी पढ़ें :  मायलॉर्ड जांच करवाएं, असम के फर्जी एनकाउंटर के आंकड़े हैरान कर देंगे’, प्रशांत भूषण की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अब ये संभव नहीं कि…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *