delhi election cm atishi arvind kejriwal pravesh verma sandip dikshit prayagraj mahakumbh
Delhi CM Atishi: दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, उससे पहले सभी राजनैतिक दल अपने-अपने प्रचार में जुटे हुए हैं. दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि इस बार के चुनाव में बिजली, पानी, स्कूल, रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा मुद्दे हैं. दिल्ली वाले मुद्दों की बात करतें हैं, उन्हें गाली गलौज करने वाले लोग पसंद नहीं है.
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि इस बार दिल्ली में लड़ाई टफ है क्योंकि AAP पर इस पर घोटाले के आरोप भी हैं. इसको लेकर सीएम ने कहा कि पार्टी के किसी भी नेता के पास भ्रष्टाचार का एक भी रुपया रिकवर नहीं हुआ है. आरोप इसलिए लगाए गए क्योंकि वो हम पर कीचड़ फेंकना चाहते थे.
बीजेपी-कांग्रेस के संबंध जग जाहिर: आतिशी
दिल्ली सीएम से जब पूछा गया कि घोटालों को लेकर तो कांग्रेस भी बीजेपी के सुर में ताल मिला रही है. इसको लेकर आतिशी ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस के संबंध जग जाहिर हैं. नई दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत करते हैं, लेकिन प्रवेश वर्मा के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराते. साफ है बीजेपी कांग्रेस के बीच अंडरस्टेंडिंग तो ही गई है. वरना कांग्रेस बार-बार केजरीवाल के खिलाफ बोलती है और बीजेपी के खिलाफ नहीं बोलती है.
कांग्रेस का दिल्ली में कोई वजूद नहीं: आतिशी
दिल्ली में लोकसभा चुनाव हार के बाद कांग्रेस ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की वजह से हम चुनाव हारे. शीशमहल और शराब घोटाले की वजह से हमारी लुटिया डूब गई. इसको लेकर सीएम आतिशी ने कहा कि कांग्रेस के बारे में टिप्पणी का कोई फायदा नहीं है. लोगों को पता है कि कांग्रेस का दिल्ली में कोई वजूद नहीं है.
प्रवेश वर्मा की टिप्पणी पर क्या बोलीं आतिशी?
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पंजाबियों का अपमान कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं जब सिंघू बॉर्डर पर इनकी पुलिस ने, अर्धसैनिक बलों ने किसानों को रोका था, छह महीने तक बॉर्डर पर थे, बीजेपी वाले ही हैं जो उन्हें आतंकी, खालिस्तानी कहते थे. अब वो कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं. इसलिए गणतंत्र दिवस पर सिक्योरिटी थ्रेट है.
दिल्ली के चुनावी मुद्दे क्या हैं?
जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली में शीशमहल और शराब घोटाला मुद्दे नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, स्कूल, रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा ये दिल्ली वालों के लिए मुद्दे. दिल्ली वालों को गाली-गलौज में कोई दिलचस्पी नहीं है.
रमेश बिधूड़ी को लेकर आतिशी ने क्या कहा?
रमेश बिधूड़ी को लेकर सीएम आतिशी ने कहा कि उन्होंने संसद में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है, जो आप हम यहां रिपीट नहीं कर सकते. इसीलिए बीजेपी ने उनका टिकट काटा. फिर वो दिल्ली चुनाव में टिकट लेकर आ गए. पहले प्रियंका गांधी पर भद्दी टिप्पणी की. उसके बाद मेरे और मेरे माता-पिता पर टिप्पणी की. उनके नेताओं ने बुलाया और हड़काया. 4 दिन चुप हुए फिर नॉमिनेशन रैली के समय घटिया बातें शुरू कर दीं. जिस व्यक्ति के चरित्र में गंदगी गाली गलौज और गुंडागर्दी है वो तो व्यक्त होनी है.
महाकुंभ कब जाएंगी सीएम आतिशी?
उन्होंने कहा कि वो चुनाव के बाद महाकुंभ में जाएंगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उन्हें निमंत्रण मिला है. योगी जी के प्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण देकर गए हैं. चुनाव के बाद हम जरूर महाकुंभ में स्नान करने जाएंगे.