delhi election aap lost congress leader rajeev shukla says india bloc regroup for loksabha election
India Bloc Future: दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई, जिसके बाद अब इंडिया ब्लॉक को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस गठबंधन में शामिल ज्यादातर दलों ने दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को समर्थन दिया था. सपा, टीएमसी, आरजेडी समेत कई दलों का कहना था कि दिल्ली में AAP मजबूत स्थिति में है और वो बीजेपी को हरा सकती है. इसलिए हम उसे ही अपना समर्थन दे रहे हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की हार के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि इंडिया ब्लॉक का भविष्य क्या होगा? इस पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने जवाब दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, राजीव शुक्ला ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बावजूद इंडिया ब्लॉक एकजुट है और आने वाले लोकसभा चुनावों में मिलकर चुनाव लड़ेगा. गठबंधन को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा, “जब इंडिया ब्लॉक का गठन हुआ था तो यह फैसला लिया गया था कि हम लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे, जबकि राज्य इकाइयों को स्थानीय चुनावों में फैसला लेने की अनुमति दी जाएगी. जब संसदीय चुनाव नजदीक आएंगे तो इंडिया ब्लॉक के भीतर फिर से चर्चा शुरू हो जाएगी.”
विपक्षी दलों के बीच रहेगी एकता: राजीव शुक्ला
कांग्रेस सांसद शुक्ला ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य स्तर पर अलग-अलग चुनावी रणनीतियों के बावजूद विपक्ष एकजुट है. उन्होंने कहा, “हमें पार्टियों की अगली रणनीति का आकलन करना होगा, लेकिन विपक्ष के भीतर एकता बरकरार है और बनी रहेगी.”
रेणुका चौधरी बोलीं- अहंकार की वजह से हारी AAP
इसके अलावा रविवार को कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि वे अपने अहंकार के कारण चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में खुद को मजबूत करने के लिए विधानसभा का चुनाव लड़ा और किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया. उन्होंने इंडिया ब्लॉक को लेकर कहा, राष्ट्रीय स्तर पर इसका अस्तित्व देश के हितों और संविधान की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.
ANI से बात करते हुए रेणुका चौधरी ने कहा, “हम अपनी जगह के लिए लड़ रहे थे. हम किसी के साथ नहीं थे. आप अपने अहंकार के कारण चुनाव हार गई. यह साबित करता है कि हम पहले क्या कह रहे थे. गठबंधन (INDIA) देश के हितों के लिए रहना चाहिए. हम उनका सम्मान करते हैं और उन पर विश्वास करते हैं. यह (गठबंधन बनाए रखना) ही एकमात्र तरीका है जहां हम देश के संविधान की रक्षा के लिए एक साथ रह सकते हैं.”
INDIA ब्लॉक को लेकर क्या बोले अखिलेश?
दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हार एक सबक है, उन्होंने कहा कि भविष्य में इंडिया ब्लॉक को और अधिक ताकत मिलेगी. अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के समर्थन में प्रचार भी किया था. बावजूद इसके AAP को 22 सीटों पर ही जीत मिली, जबकि 2020 के चुनावों में वह 62 सीटों पर चुनाव जीती थी. वहीं बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है.
सपा चीफ ने कहा, “हम चाहते थे कि AAP दिल्ली चुनाव जीते, लेकिन बीजेपी जीत गई. लोकतंत्र में हमें लोगों के जनादेश को स्वीकार करना होगा. हार बहुत कुछ सिखाती है और आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन को और ताकत मिलेगी.”