Delhi Election 2025 Transgender candidate Rajan Singh Claimed His life in danger High Court Seeks Report To Police ann
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी से तो बीजेपी से रमेश बिधूड़ी चुनावी मैदान में हैं. इन दोनों के खिलाफ ट्रांसजेंडर प्रत्याशी राजन सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी सुरक्षा से संबंधित याचिका डाली है. सोमवार को हाई कोर्ट में ट्रांसजेंडर राजन सिंह की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा मुहैया कराने वाली याचिका पर सुनवाई हुई.
हाई कोर्ट ने राजन सिंह की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर सुरक्षा संबंधित रिपोर्ट मांगी है. दरअसल राजन सिंह दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी जान पर खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
नामांकन पत्र को भी फाड़ दिया गया था- राजन सिंह
राजन सिंह ने अदालत को बताया कि उन्हें हाल ही में धमकी भरे फोन आए हैं और उनके नामांकन पत्र को भी फाड़ दिया गया था. राजन सिंह ने अदालत को बताया है कि उनका नामांकन पत्र चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने हाई कोर्ट से कहा, “मैं विधानसभा चुनाव लड़ने वाला इकलौता ट्रांसजेंडर हूं और मेरी सुरक्षा को खतरा है. चुनाव तक मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाए. चुनाव खत्म होने के बाद भले ही सुरक्षा हटा ली जाए.
27 जनवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई
फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट ने संबंधित डीसीपी को 4 दिन के भीतर राजन सिंह की थ्रेट परसेप्शन असेसमेंट करने को कहा है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी. बता दें कि लगभग 15 दिन बाद ही दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. इसके लिए नामांकन का दौर खत्म हो चुका है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: मुख्यमंत्री चेहरा क्यों नहीं हो सकते संदीप दीक्षित? चौंकाने वाला है कांग्रेस नेता का जवाब