Delhi Election 2025 Saurabh Bharadwaj big question Whats in AAP documentary scared entire BJP ann
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग पर शनिवार को दिल्ली पुलिस द्वारा रोक लगाने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ फिल्म निर्माताओं ने एक डॉक्युमेंट्री मूवी बनाई है, जिसमें यह दिखाया गया है कि आखिर क्या कारण थे, जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी को केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी द्वारा कुचलने की साजिश की गई.
सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, “हमने ऐसा सुना है कि फिल्म में यह बताया गया है कि आखिर आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों को गिरफ्तार करने के पीछे क्या-क्या षड्यंत्र किए गए? आप नेताओं के खिलााफ षड्यंत्र में कौन-कौन लोग शामिल थे? किन-किन परिस्थितियों में आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों को जेल में रखा गया?”
डॉक्यूमेंट्री से क्यों तिलमिलाई BJP?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आखिर ऐसे कौन से राज इस फिल्म के की स्क्रीनिंग से खुलने वाले थे, जिससे बीजेपी और केंद्र सरकार तिलमिला गई?
उन्होंने कहा कि यह समझ के बिल्कुल परे है कि जो चुनाव आयोग बीजेपी के नेताओं द्वारा किए जा रहे गैर संवैधानिक कृत्यों को नहीं देख पाता, वही चुनाव आयोग एक निजी फिल्म निर्माता द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म को रुकवाने के लिए सीआरपीएफ की बटालियन और पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच जाता है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी एक फिल्म बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते हैं, क्या उस फिल्म को बनाने से पहले चुनाव आयोग से अनुमति ली गई थी? क्या सिनेमाघरों में उस फिल्म को दिखाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा अनुमति दी गई थी?
सौरभ भारद्वाज के अनुसार आम आदमी पार्टी चाहती है कि आप नेताओं पर बनी डॉक्यूमेंट्री अनब्रेकेबल देश की जनता को दिखाई जाए. ताकि लोगों को पता चल सके कि आखिर इस फिल्म में ऐसे कौन से विस्फोटक राज छुपे हैं, जिसकी वजह से बीजेपी वाले डरे हुए हैं.
अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले को लेकर CM आतिशी का बीजेपी पर निशाना, बोलीं- ‘अब चुनाव में जंगल राज…’