Fashion

Delhi Election 2025 Sanjay Singh Public rally for AAP Imran Hussain in Ballimaran constituency ANN


Delhi Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बल्लीमारान विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने नबी करीम में मतदाताओं से इमरान हुसैन को जिताने की अपील की. राज्यसभा सांसद ने कहा कि वोट की ताकत से हमें अरविन्द केजरीवाल को फिर मजबूत करना है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों से घबराकर केजरीवाल को झूठे केस में जेल भेजा गया. 

संजय सिंह ने कहा, “उन्होंने जेल में रहते हुए भी जनहित का काम रुकने नहीं दिया. आज दिल्ली में बिजली-पानी का बिल जीरो आ रहा है. अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के लिए स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बनवाए. महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जैसे अनेकों काम किये गए.” उन्होंने दावा किया कि आप की वजह से देश में नफरत के बजाय विकास की राजनीति होने लगी है.

अरविंद केजरीवाल मजबूत रहेंगे, तभी जारी रहेंगी निशुल्क योजनाएं', चुनावी सभा में बोले संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील

विधायक इमरान हुसैन ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लाल दरवाजा, लाल कुआं, कुरैश नगर में कॉर्नर मीटिंग की. इमरान हुसैन ने हाता केदारा, चमेलियान रोड, फिल्मिस्तान, सिगरीगरान, मदरसा मीर जुमला में पदयात्रा भी निकाली. उन्होंने बल्लीमारान के बदहाल सरकारी स्कूलों का जिक्र कर आप की उपलब्धियां गिनाईं. विधायक ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने सबसे ज्यादा मेहनत बच्चों की शिक्षा पर की है.

इमरान हुसैन ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

इमरान हुसैन ने कहा, “ईदगाह स्थित स्कूल की नयी बिल्डिंग बनने से दो शिफ्टों में क्लास लग रही है. रामनगर स्कूल, करोड़ीमल स्कूल और जीनत महल स्कूल की नयी बिल्डिंग बनाने की प्रक्रिया जारी है. अरविंद केजरीवाल का फोकस जन कल्याण पर है. विपक्षी पार्टियों की घोषणा झूठी होती है.”

इमरान हुसैन ने बल्लीमारान में विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि नये स्कूल का निर्माण, हाई मास्ट लाइट, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड, सड़क-गलियों का निर्माण, पानी की नई पाइपलाइन, बारात घर, कम्युनिटी सेंटर और चौपाल निर्माण आदि विकास कार्य किये गए हैं. 

ये भी पढ़ें-

Delhi: बुराड़ी में गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, दो बच्चों समेत 10 लोग मलबे से निकाले गए

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *