Delhi Election 2025 Sanjay Singh Campaigns for AAP candidates says Arvind Kejriwal to be CM again ANN
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. रविवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरके पुरम, महरौली और छतरपुर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री बनने के बाद छात्रों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देंगे. आप प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने उतरे संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की गारंटियों को पूरा करने का भी ऐलान किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 फरवरी को वोट की ताकत का एहसास कराना है. देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने बड़ी कुर्बानी दी.
संजय सिंह ने कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को चलाने के लिए संविधान बनाया. दुर्भाग्य से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह संविधान को पीछे कर देश चलाना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि देश पीएम मोदी और अमित शाह के फरमान से नहीं चलेगा.” उन्होंने सरकारी स्कूलों की दशा बदलने में अरविंद केजरीवाल के योगदान को याद किया. आप सांसद ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने की इच्छा हिंदुस्तान दौरे पर आईं डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी ने भी जताई थी.
संजय सिंह ने किया धुआंधार प्रचार
संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेलानिया ट्रंप से गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के स्कूलों को देखने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि झाड़ू बहुत काम की चीज है. घर की सफाई के लिए झाड़ू चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सत्ता के नशे में चूर है. सत्ता का भूत उतारने के लिए झाड़ू काफी है.
उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को झाड़ू मारकर बीजेपी वालों का भूत उतार देना. आप सांसद के मुताबिक बीजेपी ने गरीबों की झुग्गियां तुड़वाई. बुलडोजर कार्रवाई का अरविंद केजरीवाल ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि देश में लुटेरी सरकार चल रही है. लुटेरी सरकार से जनता को बदला लेना चाहिए. संजय सिंह ने कहा, “बीजेपी आपके बच्चों का भविष्य नहीं बना सकती. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली का हित चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें-
AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, अरविंद केजरीवाल, आतिशी समेत ये 40 नाम शामिल