Fashion

Delhi Election 2025 Rajouri Garden Constituency AAP BJP Congress Dhanwati Manjinder Sirsa Dharampal Chandela ANN


Rajouri Garden Assembly Constituency: 70 विधानसभा सीट वाली दिल्ली में चुनाव प्रचार जारी है. राजौरी गार्डन विधानसभा को दिल्ली का हॉट सीट माना जाता है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की राजौरी गार्डन विधानसभा में इस बार मुकाबला रोचक होनेवाला है. आम आदमी पार्टी ने वर्तमान विधायक धनवती चंदेला पर भरोसा बनाये रखा है. वहीं, बीजेपी से मनजिंदर सिंह सिरसा और कांग्रेस से धर्मपाल चंदेला चुनावी मैदान में हैं. राजौरी गार्डन सीट पर कांग्रेस का लंबे समय तक दबदबा रहा है.

परिसीमन के बाद हुए चुनावों में कांग्रेस ने चार बार जीत का परचम लहराया है. राजौरी गार्डन सीट कांग्रेस वर्ष 2008 तक लगातार जीतती रही. बाद के वर्षों में कांग्रेस की पकड़ कमजोर होती चली गयी. 2013 में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस के प्रत्याशी को मात दी. 2015 और फिर 2020 में राजौरी गार्डन सीट पर आप के नाम रही. पिछले दोनों चुनावों में कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गयी.

पिछले दो चुनावों में आप ने मारी बाजी

2020 का विधानसभा आप की धनवती चंदेला ने 22,972 वोटों के अंतर से जीता. 55.70 फीसद वोट शेयर के साथ चंदेला को 62,212 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के खन्ना को हराया था. खन्ना को 39,240 वोट (35.13 फीसद) मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में जरनैल सिंह को राजौरी गार्डन सीट जीत हासिल हुई.  46.55 फीसद वोट शेयर के साथ जरनैल को 54,916 वोट मिले. शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार रहे मनजिंदर सिंह सिरसा ने 44,880 वोट (38.04 फीसद) प्राप्त किया. जरनैल सिंह ने 10,036 वोट के अंतर से सिरसा को शिकस्त दी थी. 

बीजेपी ने सिरसा को दंगल में उतारा

पिछले नतीजों को देखकर माना जा सकता है कि इस बार भी सीधा मुकाबला आप और बीजेपी के बीच रहने वाला है. बीजेपी ने पूर्व विधायक और शिरोमणि अकाली दल छोड़ने वाले सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को मौका दिया है. वहीं, आप ने विधायक धनवती चंदेला पर भरोसा बनाये रखा है. राजौरी गार्डन सिख बहुल इलाका है. सिरसा की सिख समुदाय में मजबूत पकड़ मानी जाती है. समीकरण को देखते हुए बीजेपी ने सिरसा पर दांव लगाया है. 

सिख वोटर्स की संख्या सबसे अधिक
राजौरी गार्डन की आबादी में ज्यादातर पंजाबी समुदाय है. 1947 में भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान से दिल्ली आकर बसे लोगों की बहुलता है. राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर 75 फीसद वोटर सिख समुदाय से हैं. इस बार 38 फीसद मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले चुनाव में मतदाताओंकी संख्या 1,11,771 थी. अब संख्या 1,78,106 हो गई है. मतदाताओं में 4 थर्ड जेंडर भी हैं. वर्ष 2015 और 2020 में थर्ड जेंडर वोटर नहीं थे. राजौरी गार्डन सीट पर महिला वोटर की संख्या 2020 की तुलना में बढ़ी है.

राजौरी गार्डन में क्या हैं चुनावी मुद्दे?

राजौरी गार्डन में पार्किंग की समस्या बरकरार है. खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को वाहन पार्क करने के लिए जगह ढूंढने में पापड़ बेलने पड़ते हैं. गंदगी, पानी की समस्या और आये दिन स्नैचिंग की घटनाएं भी बड़े चुनावी मुद्दे का रूप ले चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आप को राजौरी गार्डन से जीत की हैट्रिक लगाने में सफलता मिलती है या फिर बीजेपी सिरसा की सिख समुदाय में मजबूत पकड़ का फायदा उठा पाती है. 

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग वाले दिन कितने बजे से चलेंगी DTC की बसें? जान लीजिए अपडेट

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *